विद्यार्थियों के हितों को देखते हुए परीक्षा परिणाम अपडेट करवाने का मिला मौका
आर्यन/न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 27 नवम्बर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के हित को देखते हुए यूजी सेमेस्टर, दूरवर्ती एवं प्राईवेट के अंतिम वर्ष का परिणाम घोषित कर दिया है। लोकसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार परीक्षा परिणाम घोषित कर तुरन्त विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि सत्र 2020-21 के लिए केयू से सम्बन्धित जिन विद्यार्थियों ने एमए, एमएससी, एमकॉम आदि व पीजी डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स में आवेदन किया हुआ है वे सभी अपना यूजी का परीक्षा परिणाम वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। दाखिला लेने के इच्छुक आवेदक मेरिट सूची लगने से एक दिन पहले तक अपना परीक्षा परिणाम संबंधित विभाग/इंस्टिट्यूट में जमा करवा दें।
उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभी शिक्षण विभागों के निदेशकों, विभागाध्यक्षों को सूचित कर दिया गया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट से उम्मीदवारों का परीक्षा परिणाम जांच कर उसे प्रवेश के लिए अनुमति दी जा सकती है।