जुल्मी मोहब्बत को दर्शा रही है हुड्डा एंड हुड्डा कंपनी और सुरजेवाला ब्रदर के साथ उन्हीं की निगरानी में चल रही दो सिस्टर कंपनी
हिसार और भिवानी ही नहीं,कई जिलों में अलग अलग निकला हुड्डा,सुरजेवाला,सैलजा और किरण समर्थकों का पैदल मार्च
वरिष्ठ पत्रकार राजेश शांडिल्य की फेसबुक वाल से
चंडीगढ़। कांग्रेस के पीएम इन वेटिंग राहुल गांधी के द्वारा नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोले एक साल हो गया है। इस बीच राहुल गांधी ने हजारों किलोमीटर की पदयात्रा की। तब से कांग्रेस इन सब जगह भले नफरत का बाजार बता कर वहां मोहब्बत की दुकानें खोलने का दम भरती हो,मगर हरियाणा कांग्रेस में गुटबंदी के चार पॉलिटिकल डिपार्टमेंटल स्टोर खुल चुके हैं, जो इन दिनों हरियाणा कांग्रेस में जुल्मी मोहब्बत को प्रदर्शित कर रहे हैं।इनमें हुड्डा एंड हुड्डा कंपनी और सुरजेवाला ब्रदर के अलावा उनकी निगरानी में चल रही दो सिस्टर कंपनी शामिल हैं।
जाहिर है कि सात सितंबर 2022 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई यह पदयात्रा हरियाणा सहित 12 राज्यों से होकर निकली थी और करीब साढ़े तीन हजार किलोमीटर से ज्यादा की यह यात्रा जम्मू-कश्मीर पहुंची थी। इस यात्रा का एक साल आज हुआ है,जिस दिन देश-दुनिया में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है और जगह जगह उत्सव और धार्मिक आयोजन एवं शोभायात्राएं निकाली गई। इसी बीच कांग्रेस ने भी भारत जोड़ो यात्रा के एक साल पूरा होने का जश्न मनाया,अलग अलग शहरों में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता तिरंगा लेकर सड़कों पर दिखाई दिए।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मोहब्बत की दुकान का काफी बढ़ चढ़ कर जिक्र बार बार आया,जो कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के मुखारविंद से प्रस्फुटित हुआ था। लिहाजा प्रदेश और जिला स्तर के नेताओं ने भी आज नफरत के बाजार यानी भाजपा की शासन व्यवस्था और मोहब्बत की दुकान यानी कांग्रेस में प्यार मोहब्बत और सभी जाति धर्म और समुदायों को साथ लेकर चलने वाले संदेश को दोहराया। मगर हरियाणा के हिसार,भिवानी,कुरुक्षेत्र और अन्य जिलों में कांग्रेस के भीतरी तालमेल और प्यार के जो दृश्य सामने आए वो मोहब्बत की दुकान से ज्यादा जुल्मी मोहब्बत वाले ज्यादा प्रतीत हुए।
हिसार में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का एक साल पूरा होने पर पार्टी में गुटबाजी सड़कों पर आई।शहर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समर्थकों और कुमारी सैलजा, किरण चौधरी और रणदीप सिंह सुरजेवाला के समर्थकों ने अलग अलग पैदल यात्रा निकाली। इधर भिवानी में भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट और किरण चौधरी गुट के कार्यकर्ताओं ने भी अलग अलग पैदल यात्राएं निकाली। कांग्रेस कार्यकर्ता इस बात को लेकर चिंतित हैं कि इस तरह के माहौल में किस तरह भाजपा का मुकाबला होगा,जबकि कांग्रेस के खास तरह के चहेते इस वातावरण को कांग्रेस के हित में बता रहे हैं।
इन विशेष तरह के कांग्रेस हितैषियों का कहना है कि यह वातावरण इशारा कर रहा है कांग्रेस सत्ता में मजबूती के साथ आ रही है और यह आपाधापी हुई आने वाली सत्ता में भागीदारी के इरादे से हो रही है। हालांकि इस पूरे वातावरण में अभी तक जो विशेष बात सामने आ रही है वो भूपेंद्र सिंह हुड्डा खेमे के लगातार हैवीवेट होने की है। यहां कुनबा लगातार बढ़ रहा है। आए दिन किसी ने किसी को कांग्रेस में ज्वाइन कराने की सूचनाएं सामने आ रही है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा आम है कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव में तगड़ा मुकाबला भाजपा बनाम कांग्रेस होगा। इसके बावजूद कांग्रेस में गुटबाजी कहीं कांग्रेसियों के सपनों को लील ना ले,इसकी चिंता कोर कांग्रेसियों को सता रही है।