न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। शुक्रवार को राज्य स्तरीय स्कूली क्रीडा प्रतियोगिता आयु वर्ग 17 वर्ष व 19 वर्ष लड़के हाकी, शतरंज व साइकलिंग का जिला शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा द्वारा शुभारम्भ किया गया। सहायक शिक्षा अधिकारी (खेल) श्रीपाल बंसल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी जिलों के खिलाड़ियों द्वारा दिनांक 8 सितम्बर से 10 सितम्बर तक भाग लेंगे।श्रीपाल बंसल ने बताया कि पहले दिन शतरंज 17 वर्ष आयु वर्ग में कुरुक्षेत्र ने फरीदाबाद को, हिसार ने महेंद्रगढ़ को, गुरुग्राम ने करनाल को, सोनीपत ने नुहुं को, अंबाला ने पलवल को, पंचकूला ने भिवानी को, पानीपत ने चरखी दादरी को, फतेहाबाद ने रेवाड़ी को, सिरसा ने जींद को हराया।
आयु वर्ग 19 वर्ष लड़कों में गुरुग्राम ने जींद को, फरीदाबाद ने कैथल को, पानीपत ने करनाल को, फतेहाबाद ने कुरुक्षेत्र को, सोनीपत ने महेंद्रगढ़ को, रेवाड़ी ने भिवानी को, चरखी दादरी ने रोहतक को, झज्जर ने यमुनानगर को, हराया व अंबाला व पंचकूला व चरखी दादरी व रोहतक में मैच बराबरी पर रहा। शतरंज का आयोजन एम. एस मोंटेसेरी स्कूल सेक्टर- 3 में हुआ। हाकी प्रतियोगिता का आयोजन शाहाबाद में हुआ जिसमें ओपनिंग मैच आयु वर्ग 17 वर्ष में भिवानी ने करनाल को 2-1 से हराया। शतरंज में विकास वर्मा, सतीश दलाल, राजीव कुमार, जयप्रकाश, रमेश दलाल, कमल चंद्र, चंद्रभान कमोदा, सुभाष चंद,श्याम सुंदर, पवन कुमार, अनिल, रमेश बलजीत, सीमा, ममता, राजकुमार, हिमांशु गौड़, राजेश शर्मा सरसा,रोहताश स्वामी,कर्मबीर और हाकी में संदीप डांगी, नवीन डांगी,राजेंद्र सिंह, कंवरपाल, संजय कुमार, रविंदर कुमार, सुशील तंवर, गुरदीप,सतबीर सिंह उपस्थित रहे।