सांसद बोले, प्रदेश के किसान नहीं भूले है पांच-पाच रुपये के चैक, जमीनों की लूटपाट
भाजपा ने किसानों के हित में चलाई अनेक योजनाएं, तीसरी बार बनेगी सरकार
सांसद ने कई कार्यक्रमों में की शिरकत, बोले, कांग्रेस व विपक्ष कर रहा है लोगों को गुमराह करने का प्रयास
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस सरकार में मुआवजे के नाम पर किसानों के साथ मजाक किया जाता था, लेकिन अब किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरुरत नहीं है, भाजपा सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि जिन नेताओं ने किसानों की जमीनों को औने-पौने दामों में जबरन अधिग्रहण करके उच्च घरानों के सौंपी है, आज वह नेता अपने-आप को किसानों का हितैषी बता रहें है, उन्हें शर्म आनी चाहिए।
शुक्रवार को सांसद ने जिले में कई कार्यक्रमों में शिरकत की और इस दौरान उन्होंने कहा कि 2014 के बाद जब से मोदी की सरकार आई है किसानों की दिशा और दशा सुधरने लगी है, कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उस समय में मुआवजे के नाम पर किसानों के साथ मजाक किया जाता था, जिसमें सौ से 150 रुपये तक मुआवजे के तौर पर दिए जाते थे और पांच-पांच रुपये के चैक प्रदेश के किसान नहीं भूल सकते है। लेकिन आज किसानों की फसल खराब होने पर उन्हें भरपूर मुआवजा दिया जा रहा है, मंडियों में किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदी जा रही है, इसके साथ किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों के खाते में किसानों के सम्मान में राशि डाली जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व देश और प्रदेश की सरकार हर वर्ग का भला करने की दिशा में अग्रसर हैं। सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है, सरकार जनता से जो वायदा करती है, उसे पूरा करके दिखाया है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की जनता के सहयोग से देश विकास की नई डगर पर चल रहा है। सरकार द्वारा दी जाने वाली तमाम रियायतों व सब्सिडी को सीधे लोगों के खातों में डिजिटल माध्यम से पहुंचाने के लिए व्यवस्था की गई यह माननीय नरेंद्र मोदी का ही संकल्प था कि भय एवं भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण किया जाए और इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए अनेकों तरीकों से देश एवं प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने के लिए प्रयत्न कर रही है।
तीसरी बार बनेगी भाजपा की सरकार
सांसद अरविंद शर्मा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कहा कि प्रदेश में तीसरी बाद भाजपा की सरकार बनेगी। आज प्रदेश की जनता को कांग्रेस की नीयत का पता चल गया है, कांग्रेस को जनता से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि उन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी चाहिए। इस अवसर पर रोहतक लोकसभा प्रभारी अरविंद यादव, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, मुकेश गौड, रणबीर ढाका, मेयर मनमोहन गोयल, शमशेर खरकड़ा, नरेंद्र खट्टर, सतीश नांदल, पूर्व मंत्री कांता देवी, राजकुमार शर्मा निजी सचिव सुनील लाकड़ा, सुनीता भाटिया, गुलशन दुआ, रेणू ढाबला सहित चेयरपर्सन, भाजपा पार्षद सहित कार्यकर्ता मौजूद रहें।
समाज व भाईचारे को करें मजबूत
सांसद अरविंद शर्मा ने लोगों से आह्वान किया कि समाज व भाईचारे को मजबूत करें और सुख-दुख मंे एक दूसरे का सहयोग करें। सांसद ने कहा कि भाईचारे से बड़ा कुछ नहीं है, भाईचारा मजबूत होगा तो समाज अपने आप तरक्की करेगा। कलानौर के गोगा पीर मैडी धाम मंदिर में आयोजित भंडारे में शिरकत के दौरान शर्मा ने कहा कि आज भागदौड भरी जिंदगी में समाज के विकास के लिए भी समय निकालें, कार्यक्रम के बाद सांसद ने लोगों के साथ भी चर्चा की और सरकार की नीतियों के बारे मंे भी बताया। सांसद ने कहा कि वे लोगों की मांग के अनुरूप विकास परियोजनाओं को लाने की दिशा में अग्रसर हैं, इतना ही नहीं क्षेत्र वासियों की मांगों को पूरा करने के लिए केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर समाधान की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।