जयराम कन्या महाविद्यालय, महिला बी.एड. कॉलेज, संस्कृत महाविद्यालय व केसरी देवी पब्लिक स्कूल इत्यादि में प्रार्थना सभाओं आयोजन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के तीर्थों के उत्थान, देशभर में श्री जयराम संस्थाओं की स्थापना में अहम योगदान देने वाले एवं नारी शिक्षा के प्रणेता ब्रह्मलीन देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी को शुक्रवार को विभिन्न श्री जयराम संस्थाओं में कार्यक्रम आयोजित कर याद करते हुए श्रद्धा पुष्प अर्पित किए गए। श्री जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने बताया कि ब्रह्मलीन देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी की स्मृति में सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय, जयराम महिला बी.एड. कॉलेज, जयराम महिला पॉलिटेक्निक, श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल एवं जयराम विद्यापीठ में स्थित जयराम संस्कृत महाविद्यालय सहित सभी संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धा पुष्प अर्पित किए गए।
कन्या महाविद्यालय प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने कहा कि ने बेटियों को समाज में ऊंचा दर्जा दिलाने के लिए उच्च शिक्षा का आरंभ एक छोटे से ग्रामीण आंचल लोहार माजरा में किया।इसी प्रकार श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा में अध्यापिका रंजना शर्मा ने गुरुदेव के जीवन एवं संकल्पों पर प्रकाश डाला। अध्यापिका किरण गौड ने बताया कि देवेंद्र स्वरूप का जीवन सादगी भरा लेकिन प्रेरणा स्त्रोत रहा है, उन्होंने समाज कल्याण एवं समाज के उत्थान में ही अपना सारा जीवन समर्पित किया।
जयराम महिला बी.एड. कालेज की प्राचार्या डा. प्रतिभा श्योकंद ने कहा महाराज देवेंद्र स्वरुप ब्रह्मचारी ने गौशालाओं, अन्नक्षेत्रों, चिकित्सालयों का निर्माण किया। संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रणबीर भारद्वाज ने कहा कि ब्रह्मचारी ने अपना सारा जीवन राष्ट्र निर्माण, पर्यावरण संरक्षण, सामर्थहीन परिवारों की कन्याओं का विवाह जैसे पुनीत कार्यों में लगाया।