न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। बच्चों को मुफ्त साइकिल योजना के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 13 अर्बन एस्टेट में जिला स्तरीय साइकिल मेले का आयोजन किया गया। मेले में जिले के 450 बच्चों अपनी मनपसंद साइकिल की खरीद का ऑर्डर दे दिए। बच्चों के साथ आए अभिभावकों ने प्रदेश सरकार से साइकिल खरीद के लिए दी जाने वाली राशि को अपर्याप्त बताया तथा इसमें बढ़ोतरी की मांग की। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक ने कहा कि वे इस सम्बंध में उच्चाधिकारियों से बात करेंगे।
साइकिल मेले के उदघाटन अवसर पर डीईईओ विनोद कौशिक ने बताया कि विभाग कक्षा छठी के अनुसूचित जाति के ऐसे विद्यार्थियों को साइकिल खरीदने के लिए अनुदान राशि उपलब्ध कराता है, जिन्हें अपने गांव व कस्बे से 2 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर स्कूल जाना पड़ता है। योजना के तहत विभाग द्वारा बच्चों के खाते में 20 इंच साइकिल के लिए 2800 रुपए व 22 इंच साइकिल के लिए 3000 रुपए की प्रतिपूर्ति राशि दी जाती है। जिले के साइकिल विक्रेता दुकानदार, डीलर, डिस्ट्रीब्यूटर ने स्टाल लगाकर अपनी साइकिलों के मॉडल प्रदर्शित किए और करीब 450 से अधिक विद्यार्थियों ने ऑर्डर बुक किए।
उन्होंने कहा कि सरकार विद्यार्थियों को हर सम्भव सुविधा मुहैया कराने का प्रयास करता है। दिनभर स्कूल में मेले का सा माहौल रहा। स्कूल प्रांगण में नए व रंग-बिरंगे साइकिलों के स्टाल सजे थे। विद्यार्थी अपने लिए नई साइकिल खरीदे जाने से खुश नजर आए। साइकिल विक्रताओं व अभिभावकों ने कहा कि इस समय बाजार में कोई भी अच्छी साइकिल 4000-4500 रुपए से कम कीमत में नहीं मिलती और विभाग द्वारा 2800 व 3000 रुपए की राशि दी जाती है और बकाया राशि अभिभावकों को अदा करनी पड़ती है जो गरीब परिवारों के लिए कठिन है। सरकार को पर्याप्त रूपए देने चाहिएं वरना गरीब विद्यार्थी सरकारी सुविधा के बावजूद वंचित रह जाएंगे। अभिभावकों ने डीईईओ से राशि में बढ़ौतरी की मांग की।