न्यूज डेक्स संवाददाता
रेवाड़ी।गुमनाम रह गए स्वतंत्रता सेनानियों का रिकॉर्ड संस्कृति मंत्रालय के राष्ट्रीय अभिलेखागार से ढूंढ कर व आजाद हिन्द फौज नामिनल रोल ढूंढकर उनका रिकार्ड आश्रितों तक पहुंचाने के लिए पिछले दस साल से निस्वार्थ सेवा भाव से लगे हुए स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र के श्री भगवान फौगाट। अब एक बार फिर श्रीभगवान फौगाट ने जिला उपायुक्त को मेल भेजकर युद्ध स्मारक से जिला मिनी सचिवालय तक गुमनाम शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकालने की अनुमति मांगी।
यह जानकारी देते हुए समाजसेवी श्रीभगवान फोगाट ने बताया कि पिछले दस साल से निस्वार्थ सेवा भाव से गुमनाम रह गए स्वतंत्रता सेनानियों का रिकॉर्ड उन्हें निजी स्तर पर परिवारों तक पहुंचाया है,ताकि इन्हें स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा दिलाया जासके। अब उन्होंने शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकालने कि अनुमति मांगी है,जैसे ही उन्हें यह अनुमति मिलेगी तो वह एक दिन तय करके तिरंगा यात्रा निकालेंगे, जिसमें गुमनाम रह गए स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन भाग लेंगे। जिससे उनके लिए ऐसे सैनिकों का रिकॉर्ड ढूंढना काफी आसान होगा और आजादी के अमृत महोत्सव में शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों का नाम गांव के गौरव पट्ट स्मारकों पर लिखा गया है, लेकिन बहुत ऐसे प्रथम विश्व युद्ध अमर शहीद सैनिकों व द्वितीय विश्व युद्ध अमर शहीद सैनिकों का नाम अब तक भी नहीं लिखा गया है, जबकि देश विदेश के स्मारकों पर लिखा गया है। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा निकालने से ऐसे शहीदों के परिवारों सेभी संपर्क कर किया जा रहा है।उन्होंने उम्मीद जताई कि इस यात्रा के माध्यम से उन गुमनाम शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों की वीरांगनाओं और वंशजों की भी जानकारी एकत्रित की जा सकेगी,जो कि अब अलग अलग क्षेत्रों में अपरिचित हैं।