Friday, November 22, 2024
Home haryana रेवाड़ी से कोसली तक साइक्लोथॉन का जगह-जगह हुआ ग्रैंड वेलकम

रेवाड़ी से कोसली तक साइक्लोथॉन का जगह-जगह हुआ ग्रैंड वेलकम

by Newz Dex
0 comment

साइक्लोथॉन के माध्यम से पहुंच रहा ‘ड्रग फ्री हरियाणा’ का संदेश : डा. बनवारी लाल

सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने साइक्लोथॉन को झंडी दिखाकर रेवाड़ी से महेंद्रगढ़ जिला के लिए किया रवाना

सहकारिता मंत्री, विधायक, डीसी, एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी साइक्लोथॉन में बने भागीदार, जिला की सडक़ों पर साइकिल सवारों ने किया प्रेरित

कोसली विस क्षेत्र में पहुंचने पर विधायक लक्ष्मण सिंह ने किया साइक्लोथॉन का अभिनंदन :

न्यूज डेक्स संवाददाता

रेवाड़ी। हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने के उद्देश्य पर फोकस करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ‘ड्रग फ्री हरियाणा’ संदेश के साथ प्रदेश के नागरिकों को जागरूक कर रही साइक्लोथॉन रात्रि ठहराव उपरांत शनिवार की तडक़े पूरे जोश-उत्साह के साथ आमजन को जागरूक करते हुए अपने अगले गंतव्य महेंद्रगढ़ जिला की ओर रवाना हुई। हरियाणा सरकार में जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी व सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने साइक्लोथॉन को शहर के राव तुलाराम स्टेडियम के सामने से झंडी दिखाकर रवाना किया। जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल सहित डीसी राहुल हुड्डा, एसपी दीपक सहारण, एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, एसडीएम होशियार सिंह  व एसडीएम कोसली जय प्रकाश सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी साइकिल चलाकर साइक्लोथॉन में भागीदार बने और आमजन को ‘ड्रग फ्री हरियाणा’ का संदेश देते हुए जिला की सडक़ों पर साइकिल चलाई। 

हरियाणा को ड्रग फ्री स्टेट बनाने में मील का पत्थर साबित होगी साइक्लोथॉन : डा. बनवारी लाल
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि साइक्लोथॉन से प्रदेश के कोने-कोने में ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि जन-जन को नशे के विरुद्ध जागृत करने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जा रही साइक्लोथॉन यात्रा एक सराहनीय पहल है। राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जा रही साइक्लोथॉन रैली निश्चित रूप से हरियाणा प्रदेश को ड्रग फ्री बनाने में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने नागरिकों को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए कहा कि नशा एक बीमारी की तरह देश में फैल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी प्रदेश पंजाब की वजह से हरियाणा के युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं और पथभ्रष्ट हो रहे हैं। युवा देश का भविष्य हैं यदि हमारा युवा गलत रास्ते पर चला जाता है तो यह हमारे देश के बड़ा नुकसान है। उन्होंने कहा कि युवाओं को चाहिए कि वे अपनी ऊर्जा को उपयोग राष्ट्रहित में करें। 

पुलिस विभाग जिला में नशे का कारोबार करने वालों के ठिकानों पर मारे रेड :
डा. बनवारी लाल ने कहा कि अभी हरियाणा में ड्रग्स का इतना प्रभाव नही है, लेकिन हरियाणा सरकार ने समय रहते प्रदेश को हर प्रकार के नशे से मुक्त रखने की जो पहल शुरू की है, यह अत्यंत महत्वपूर्ण है। किसी भी प्रकार की सामाजिक बुराई को यदि शुरुआती स्तर पर रोक दिया जाए हम हमारी आने वाली पीढिय़ों के भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं। उन्होंने प्रदेश की युवा शक्ति से आह्वान करते हुए कहा कि वे हर प्रकार के नशे से दूर रहते हुए अन्य लोगों नशे के खिलाफ जागरूक व प्रेरित करें। उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि वे जिला में नशे का कारोबार करने वालों के ठिकानों पर रेड मारते हुए सख्त कार्रवाई करे और नशे के कारोबार पर अंकुश लगाते हुए युवाओं को नशे से चंगुल से मुक्त करवाएं। उन्होंने जिला प्रशासन को साइक्लोथॉन के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। 

जीवन में कड़वाहट घोल देता है नशा, नशे से करें नफरत : डीसी
डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि नशे की शुरुआत आमतौर पर बाल्यकाल या युवावस्था से होती है। पहले युवा शौक-शौक में पीना शुरू करते हैं, जो धीरे-धीरे आदत बन जाती है। नशा जीवन में कड़वाहट घोल देता है। नशा एक बड़ी सामाजिक बुराई है, जो शारीरिक और मानसिक रूप से हम सबके लिए काफी नुकसानदेह है। यह व्यक्ति, परिवार और समाज सभी पर दुष्प्रभाव डालता है। इसलिए हम सभी को नशे से नफरत करते हुए इससे दूर रहना चाहिए। हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने के लिए सामाजिक सहभागिता व एकजुटता के साथ जन जागरूकता अभियान चलाना हरियाणा सरकार की एक सराहनीय पहल है। जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि जिला के हर व्यक्ति तक इस रैली द्वारा दिए गए संदेश बारे जागरूक किया जाए। उन्होंने साइक्लोथॉन में शामिल प्रतिभागियों को आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री के ड्रग फ्री हरियाणा ड्रीम व संकल्प को मिलकर करेंगे पूरा : लक्ष्मण सिंह
कोसली विधानसभा स्थित कैंप कार्यालय पहुंचने पर कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, एसडीएम जयप्रकाश सहित गणमान्य व्यक्तियों व ग्रामीणों ने साइक्लोथॉन का गर्मजोशी से स्वागत-अभिनंदन करते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाकर साइकिलिस्ट में जोश व उत्साह का संचार किया। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने ड्रग फ्री हरियाणा थीम के साथ चल रही साइकिल यात्रा में साइकिल चलाकर भागीदारी निभाते हुए नशे से दूर रहने के लिए जागरूक व प्रेरित किया। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि नशा समाज के लिए एक अभिशाप है। हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने का सपना देखा है। नशे के खिलाफ हरियाणा सरकार की ड्रग फ्री मुहिम एक सराहनीय पहल है। हम सभी मुख्यमंत्री के ड्रग फ्री हरियाणा के सपने व संकल्प को मिलकर पूरा करेंगे। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे पहले स्वयं से, फिर घर से और फिर समाज से नशा छुड़वाने का प्रयास करें। जो व्यक्ति नशा नहीं करता वह नशा करने वाले व्यक्तियों का नशा छुड़ाने में सहयोग करें।

जिलावासियों को ‘ड्रग फ्री हरियाणा’ का सार्थक संदेश दे गई साइक्लोथॉन :
मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा कर्ण की नगरी करनाल से 1 सितंबर को हरियाणा प्रदेश को ड्रग फ्री बनाने के उद्देश्य से रवाना की गई साइक्लोथॉन रेवाड़ी जिलावासियों को ‘ड्रग फ्री हरियाणा’ का सार्थक संदेश दे गई। साइक्लोथॉन ने जिलावासियों को जागरूक करते हुए आमजन को नशे से दूर रहने और नफरत करने का संदेश दिया। साइक्लोथॉन के प्रति जिलावासियों में अच्छा खासा जोश व उत्साह नजर आया और जिला के आमजन विशेषकर युवाओं ने तन-मन से रेवाड़ी सहित हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने का संकल्प लिया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की यह सार्थक पहल निसंदेह रेवाड़ी सहित समस्त हरियाणा को नशा मुक्त बनाने में सफल होगी।

साइक्लोथॉन का जगह-जगह हुआ ग्रैंड वेलकम :
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल द्वारा साइक्लोथॉन को राव तुलाराम स्टेडियम से हरी झंडी दिखाई। इसके उपरांत वे स्वयं व अधिकारीगण साइक्लोथोन में सहभागी बनते हुए साइक्लोथॉन पोसवाल चौक, रणबीर हुड्डा चौक, महाराणा प्रताप चौक, अनाज मंडी गेट, अग्रसेन चौक, नाईवाली, डबल फाटक अंडरपास बेरली रोड, चांदावास, बुढ़पुर, मांढैया खुर्द, बिहारीपुर, बेरली खुर्द, बेरली कलां, बालधन खुर्द, बालधन कलां, खुशपुरा, दड़ौली, कृष्णानगर (लूला अहीर), सुरेहली, नयागांव, कोसली, नाहड़ होते हुए जिला महेंद्रगढ़ की ओर रवाना हुए। रेवाड़ी जिला के गांव बुढ़पुर में एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह की देखरेख में आयोजित ड्रग फ्री जागरूकता कार्यक्रम में एएसआई सतबीर सिंह ने विद्यार्थियों व ग्रामीणों को ड्रग फ्री हरियाणा के उद्देश्य से अवगत कराते हुए जागरूक किया। वहीं आर्टिस्ट एवं प्रवक्ता सुधीर यादव ने कविता की बेहतरीन प्रस्तुति देते हुए विद्यार्थियों को नशा के खिलाफ जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने को संकल्प दिलाकर जागरूकता अभियान में भागीदार बनाया गया।

यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह यादव, एसडीएम बावल डा. जितेंद्र सिंह, डीएसपी पवन कुमार, डीएसपी संजीव कुमार,  सीएमओ डा. सुरेंद्र यादव, रेडक्रॉस सचिव महेश गुप्ता, डीडीपीओ एचपी बंसल, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, डीईओ नसीब सिंह, डीईईओ वीरेंद्र नारा, सीएसआर नोडल अधिकारी जितिन शर्मा सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00