न्यूज डेक्स संवाददाता
यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कालेज में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के उपलक्ष्य तीन से नौ सितंबर तक आत्महत्या रोकथाम सप्ताह मनाया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता व नुक्कड नाटक के जरिए छात्राओं को जागरूक किया गया। शनिवार को भारती मनोरोग अस्पताल के डॉक्टर विक्रम भारती ने एक्सटेंशन लेक्चर में छात्राओं को आत्महत्या के कारण व बचाव के बारे में विस्तार से चर्चा की। कालेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष शालिनी छाबडा की देखरेख में हुआ।
डॉ. विक्रम भारती ने छात्राओं को बताया कि अवसाद, दुश्चिंता, सिक्जोफ्रेनिया, मनोदशा विकार, रिश्ता टूटने इत्यादि के कारण लोगों को लगता है कि जीने का कोई फायदा नहीं है। वे स्वयं को आशाहीन, असहाय, बेकार समझने लगते है। जिन लोगों में आत्महत्या करने के लक्षण दिखाई देते है, हमें बिना हिचकिचाहट के उनकी मदद करनी चाहिए। डॉ मीनू जैन ने कहा कि बेरोजगारी,गरीबी, तनाव, घरेलू झगडे इत्यादि ऐसे कारण है, जिनकी वजह से लोग आत्महत्या का कदम उठा लेते है। सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को जागरूक करना रहा।
नुक्कड नाटक के जरिए छात्राओं ने दिखाया कि किशोरावस्था में अच्छे अंक लाने, शादी का दबाव, माता-पिता से विचार न मिलना, अकेलापन महसूस करना, वित्तीय समस्या इत्यादि बहुत सारे कारणों से लोग आत्महत्या का कदम उठा लेते है। उपरोक्त समस्याओं को अंतिम समाधान आत्महत्या नहीं है। समस्या के बारे में अभिभावकों व टीचर्स से विचार विमर्श करें, ताकि उसका समाधान हो सके। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ सुमन कुमारी, मिनाक्षी सैनी, डोली मेहता ने योगदान दिया।
इस प्रकार रहा परिणाम
मनोविज्ञान ऑनर्स अंतिम वर्ष की कुसुमदीप ने पहला, सुपरनीति ने दूसरा तथा बीएससी फैशन डिजाइनिंग नंदनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। तान्या व काजल कश्यप को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। तनिशा, निवेदिता, अकांक्षा व सान्वी को विशिष्ठ पुरस्कार से नवाजा गया।