न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल। करनाल पुलिस ने डिपो संचालक को ब्लैकमेल करने वाले 2 यूट्यूबरों को गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपियों को 25 हजार रुपए के साथ रंगेहाथ पकड़ा है। पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। डीएसपी नायब सिंह के अनुसार आरोपियों ने पहले डिपो संचालक की राशन कम बांटने की वीडियो तैयार की थी और उसके बाद उसे खबर का भय दिखा कर लाखों रुपए की ठगी की। यह दोनों आरोपी यूट्यूबर पिछले दो वर्षों से से राजीव पुरम वासी राशन डिपो संचालक विपिन मित्तल से लगातार वसूली कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि यह सिलसिला शुरु होने से पहले जब पीड़ित विपिन मित्तल ने यह राशि देने से इंकार कर दिया तो उसे सोशल मीडिया पर वीडियो चलाने और लाइसेंस रद्द कराने की धमकी दी गई थी।बताया गया है कि यह डिपो रेनू गुप्ता के नाम से है। डिपो पर उनकी जगह विपिन मित्तल बैठता था। अब इस मामले में पुलिस ने विपिन से उगाही करते हुए बंसत विहार निवासी यूट्यूबर आजाद और सदर बाजार करनाल निवासी संजय को गिरफ्तार किया है।