रविवार को निर्मल कुटिया से निगम आफिस तक वृक्षों को पोस्टर, कीलों और लोहे की पिनों से किया मुक्त
संदीप गौतम/न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल। लक्ष्य जनहित सोसाइटी द्वारा आज निर्मल कुटिया से निगम कार्यालय तक पेड़ो को पोस्टर वा किलो , पिन से आजाद करवाया गया। सोसाइटी के फाउंडर दिनेश बक्शी ने कहा की एडवरटाइजमेंट एजेंसियों को चाहिए की वो पेड़ो पे किसी भी प्रकार का विज्ञापन पिन वा कील से न लगाए क्योंकि पेड़ो में भी जीवन होता है और उन्हें भी दर्द होता है पेड़ मित्र बने और उनकी देखभाल करे क्योंकि पेड़ हमे निस्वार्थ भाव से ऑक्सीजन,लकड़ी,फल,छाया देते है।उसके बदले वो हमसे कुछ नही सर प्यार मांगते है।
राजेश शर्मा ने कहा की जहा से पोस्टर उतार दिए गए है वहा दोबारा न लगे इसकी जिम्मेदारी निगम की होनी चाहिए और इसके साथ ही निगम के स्वच्छता दूत भी लक्ष्य जनहित सोसाइटी का सहयोग पोस्टर उतारने में करे। सोसाइटी के महासचिव अमित सचदेवा ने बताया की इससे पहले साईबाबा मंदिर से जीटी रोड वा नूरमहल चौक से जीटी रोड तक पेड़ों से पोस्टर वा कील उतारे जा चुके है। आज की इस सेवा में मोहिंदर शर्मा, सतिंदर गांधी,अमित सचदेवा ,राजेश शर्मा,मुनिराज शर्मा,दिनेश बक्शी शामिल हुए।