देसी घी के कई नामी ब्रांड की पैकिंग में नकली घी का धंधा चला रहा था देश खेड़ा गांव का रहने वाला अमित
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद। जिला अपराध शाखा की टीम गांव देश खेड़ा में रेड कर नकली देसी घी फैक्टरी से 456 लीटर से ज्यादा अलग अलग कंपनी का नकली देसी घी बरामद किया है।वहीं मौके से देश के नामी देश घी ब्रांड के रैपर और सामग्री बरामद की है। पुलिस ने मौके से नकली देसी घी बनाने वाली इस फैक्टरी से सारी सामग्री कब्जे में लेने के साथ इस काम को अंजाम देने वाले फैक्टरी संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी एवं कॉपीराइट एक्ट सहित अनेक धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
जींद सीआईए की टीम ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की थी। पुलिस को जानकारी मिली थी कि जींद जिला के गांव देश खेड़ा का रहने वाला अमित कुमार देसी घी के नामी ब्रांड के नाम पर नकली घी बनाकर सप्लाई करने का धंधा करता है।सीआईए की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से यहां छापेमारी की और इस दौरान देसी घी निर्माण करने वाली एक कंपनी के अधिकारी नोएडा वासी जितेंद्र कुमार को उक्त ठिकाने पर दबिश देकर जांच पड़ताल की। इस जांच पड़ताल में कुछ ही देर में यह तस्वीर साफ हो गई थी कि यहां काफी समय से नकली घी बनाने का धंधा चल रहा था।
छापेमारी में यहां से मधुसूदन देशी घी के 12 टीन, मिल्क फूड के एक बेस्ट चॉइस के कर मिल्क फूड के टेट्रा पैक 80, पतंजलि घी के टेट्रा पैक 30, वीटा देसी घी के 10 टीन समेत 456 लीटर नकली देसी घी बरामद किया गया।जिला जींद के थाना जुलाना थाना में देशी घी बनाने वाली एक कंपनी के अधिकारी जितेंद्र की शिकायत पर अमित कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस नकली घी की फैक्टरी में तैयार किया गया नकली देसी घी यहां से किन जगहों पर सप्लाई होता था।