बिजली विभाग की तरफ से सेक्टर 10, खेड़ी मारकंडा और कंवार खेड़ी में 33 केवी और सिरसला व बारना में स्थापित किए जाएंगे 132 केवी के बिजली सब स्टेशन
100 रुपए प्रति किलोवाट पैसा जमा करवाने पर बढ़वा सकते है ट्यूबवैलों का लोड
बिजली विभाग करेगा सारा खर्च
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । सासंद नायब सिंह सैनी ने कहा कि बिजली विभाग की तरफ से थानेसर हल्का के लोगों को 5 नए पॉवर सब स्टेशन की शुरुआत दी जा रही है। इन सब स्टेशन के बनने से लोगों की बिजली से संबंधित तमाम समस्याएं दूर हो जाएंगी। इन पांचों बिजली सब स्टेशनों पर लगभग 64 करोड़ रुपए की राशि का बजट खर्च किया जाएगा। अहम पहलू यह है कि बिजली विभाग की तरफ से किसानों को भी ट्यूबवैलों का लोड बढाने की स्कीम दी है। इस स्कीम के तहत मात्र 100 रुपए प्रति किलोवाट के हिसाब से पैसा जमा करवाना होगा। इसके लिए सारा खर्च बिजली विभाग की तरफ से किया जाएगा।
सांसद नायब सिंह सैनी सोमवार को देर सायं लघु सचिवालय उपायुक्त कार्यालय में जिला बिजली कमेटी (डीईसी) की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले सासंद नायब सिंह सैनी ने एडीसी अखिल पिलानी, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता अशोक यादव, थानेसर के एक्सईन हिमांशु पंवार, शाहबाद के एक्सईन नसीब सिंह और पिहोवा के एक्सईन सुरेश हुडा के साथ जिला बिजली कमेटी के विभिन्न एजेंडों पर चर्चा की है। सांसद ने कहा कि बिजली विभाग की तरफ से सेक्टर 10, गांव खेड़ी मारकंडा, कंवार खेड़ी में 33 केवी और सिरसला व बारना में 132 केवी के बिजली सब स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इन 33 केवी के सब स्टेशनों के लिए बिजली विभाग के अनुरोध करने पर जगह उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जोगना खेड़ा, सेक्टर 8 और बारवा में 33 केवी के पॉवर सब स्टेशन लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी कर दी गई है, टेंडर अलॉट होने के तुरंत बाद विकास कार्यों को अमलीजामा पहना दिया जाएगा।
सांसद ने कहा कि बिजली विभाग की तरफ से ट्यूबवैलों का लोड बढ़ाने के लिए एक स्कीम शुरु की है। इस स्कीम के तहत प्रार्थी को लोड बढ़ाने के लिए 100 रुपए प्रति किलोवाट के हिसाब से पैसा जमा करवाना होगा। इसके अलावा जो भी खर्चा होगा बिजली विभाग की तरफ से किया जाएगा। इस स्कीम का किसानों को फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत 115 आरडीएस फीडर पर पूरा किया जा चुका है। इन फीडर के सभी 429 गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा चुकी है। इस बैठक में बिजली विभाग के अधिकारियों ने रिपोर्ट प्रस्तुत की कुरुक्षेत्र, पिहोवा और शाहबाद में ट्यूबवेल के कनेक्शन के लिए फेस-1 में 85 कनेक्शन जारी किए गए है। फेस-2 में एचटी-एलटी के 205 कनेक्शन जारी किए गए है और 147 कनेक्शन पेंडिंग है। सांसद ने कहा कि यूएचबीवीएन सर्कल की तरफ से 1 जून 2023 से लेकर 31 अगस्त 2023 तक 1627 बिजली, मीटर, बिल आदि से संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया है। इस मौके पर जिला परिषद की चेयरमैन कंवलजीत कौर उपस्थित थी।