थानेसर नप ईओ के दो टूक-एक भी घर से कूड़ा उठान नहीं होने की शिकायत मिली या फिर यहां वहां कूड़ा डाला तो लगेगा जुर्माना
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । घर-घर से कूड़ा उठान को लेकर थानेसर नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र नरवाल सख्त हो गए हैं। सोमवार को जिला नगर आयुक्त कार्यालय में थानेसर नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र नरवाल और सुगम स्वच्छता प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में ईओ देवेंद्र नरवाल ने कंपनी के अधिकारियों को दो टूक कहा कि एक भी घर से कूड़ा उठान नहीं होने की शिकायत मिली या फिर यहां-वहां कूड़ा डाला तो कंपनी कार्रवाई के लिए तैयार रहे। गौर हो ईओ पहले भी कंपनी पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगा चुके हैं।
थानेसर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र नरवाल, कार्यकारी मुख्य सफाई निरीक्षक संजय कुमार, अनूप और सुगम स्वच्छता प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रभारी सुरेश खंडेलवाल व सुपरवाइजरों के साथ बैठक हुई। ईओ देवेंद्र नरवाल ने कहा कि नप हर क्षेत्र के दरोगा से एनओसी आने के बाद भी कंपनी को पैसे की अदायगी करेंगे। दरोगाओं ये अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया जाएगा कि उनके एरिया में सभी घरों से कूड़े का उठान हो भी रहा है या नहीं। अगर एक भी घर से कूड़ा उठान नहीं होने की शिकायत मिली तो कंपनी पर नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा। इतना ही नहीं अगर कंपनी के टिपर कहीं पर कूड़ा डालते हुए मिले या शिकायत मिली तो भी कंपनी को कार्यवाही के लिए तैयार रहना होगा। टिपर चालकों को लोगों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए जागरूक भी करना होगा।
ईओ ने कहा कि कंपनी की ओर से एक मॉनिटरिंग रूम नप कार्यालय में बनाया जाए और इस कार्यालय से जीपीएस के माध्यम से हर टिपर पर नजर रखी जाए, ताकि शिकायत मिलने पर तुरंत संबंधित टिपर को मौके पर भेजा जा सके। इतना ही नहीं फरलो पर रहने वाले टिपर चालकों पर अंकुश भी लगाया जा सके। उन्होंने कंपनी अधिकारियों को आदेश दिए कि वे पार्कों में कंपोस्ट पिट तैयार करेंगे, जिससे पार्क से निकलने वाले पत्तों से खाद बनाई जा सके। कंपनी प्रभारी सुरेश खंडेलवाल ने बताया कि शहर को चार जोन में बांटा गया है। इसके तहत वार्ड एक से नौ तक का सुपरवाइजर राहुल को तैनात किया गया है, जिसका मोबाइल नंबर 8685841076 है। इसके अलावा दूसरे जोन में वार्ड 10 से 16 का सुपरवाइजर आजाद जिसका मोबाइल नंबर 9467616725, वार्ड 17 से 23 में सुपरवाइजर सन्नी मोबाइल नंबर 9017265700 और 24 से 31 वार्ड का सुपरवाइजर दलबीर को बनाया गया है, जिसका मोबाइल 8529220205 है। उठान नहीं होने पर इन नंबरों पर फोन करके तुरंत शिकायत नोट करवा सकते है।