एचएसजीएमसी प्रधान, महासचिव व कार्यकारिणी समिति सदस्य पहुंचे श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर
श्री गुरु रामदास नगरी में सरबत के भले, सिख कौम व संस्था की चढ़दीकलां के लिए की अरदास
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने अपनी कार्यकारिणी टीम के साथ सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब श्री दरबार साहिब अमृतसर में शीश नवाया। श्री गुरु रामदास नगरी में पहुंच कर हरियाणा कमेटी की टीम ने सरबत के भले, सिख कौम व एचएसजीएमसी की चढ़दीकलां के लिए गुरु चरणों में अरदास की। श्री दरबार साहिब में नतमस्तक होने के बाद फोन पर बातचीत करते हुए जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने बताया कि उनके साथ संस्था के महासचिव रमणीक सिंह मान, संयुकत सचिव मोहनजीत सिंह पानीपत, कार्यकारिणी समिति सदस्य विनर सिंह, जगसीर सिंह मांगेआना, गुरबखश सिंह, मैंबर हरप्रीत सिंह जंगी, बलदेव सिंह खालसा के अलावा चीफ सैकेटरी जसविंदर सिंह दीनपुर, एडिशनल सैकेटरी राजपाल सिंह, सुपरवाईजर बलजीत सिंह ने श्री गुरु रामदास जी के दरबार में हाजिरी भरी हैं। प्रधान साहिब ने बताया कि श्री दरबार साहिब अमृतसर में हरियाणा की संगत के लिए सरां का प्रबंध भी किया जाएगा। सिख संगत की मांग पर श्री दरबार साहिब के दर्शन करने के लिए हरियाणा से आने वाली संगत को रिहायश की सुविधा देने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी कुरुक्षेत्र द्वारा आधुनिक सुविधाओं से लैस सरां बनाने के लिए जगह की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा कमेटी के टीम एकजुट है और सभी मिल कर प्रदेश के सिखों के हित में अहम फैसलें लेंगे। जत्थेदार असंध के मुताबिक श्री अमृतसर से लौटने के बाद जल्द ही कमेटी दैनिक कार्यों को गति देते हुए अधूरी पड़ी परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा। पूरी टीम के साथ मिलकर गुरुद्वारा साहिबान के प्रबंध में ओर भी सुधार किया जाएगा।