दो दिवसीय वामन द्वादशी मेले का आगाज 25 सितंबर को होगा तीर्थ पूजा के साथ
26 सितंबर को निकाली जाएगी वामन भगवान की भव्य शोभा यात्रा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। नगर की प्रमुख धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओंं के सहयोग से श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा आयोजित करेगी वामन द्वादशी मेला
कुरुक्षेत्र, 13 सितंबर। श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा द्वारा कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड और नगर की दर्जनों प्रमुख सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय वामन द्वादशी मेले का आगाज 25 सितंबर को प्रात: 9 बजे सन्निहित सरोवर की पूजा के साथ होगा। इसके पश्चात प्रात: साढे 9 बजे सन्निहित तीर्थ पर वामन पुराण की कथा का शुभारंभ होगा। उत्तरी भारत के प्रसिद्ध कथावाचक शुकदेव आचार्य व्यास पीठ से वामन पुराण की अमृत वर्षा करेंगें। सांयकाल को साढे 6 बजे सन्निहित तीर्थ की आरती होगी।
श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा के मुख्य सलाहकार जयनारायण शर्मा और प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा ने जानकारी दी कि 26 सितंबर को वामन पुराण की कथा के समापन के पश्चात एक विशाल शोभा यात्रा आयोजित की जाएगी। नगर की दर्जनों सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से आयोजित यह शोभा यात्रा दोपहर बाद 2 बजकर 30 मिनट पर दुखभंजन महादेव मंदिर से प्रारंभ होगी। नगर के प्रमुख बाजारों से होती हुई शोभा यात्रा सायं साढे 5 बजे सन्निहित सरोवर पर पहुंचेगी। इसके पश्वात वामन भगवान की पालकी को सन्निहित सरोवर में नौका विहार करवाया जाएगा, तत्पश्चात आरती सम्पन्न होगी। इस पर अवसर भव्य रंगीन आतिशबाजी का आयोजन होगा। शोभायात्रा पर ड्रोन से पुष्प वर्षा की जाएगी। शोभायात्रा में विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं की आकर्षक झांकिया शामिल होंगी। नगर में दर्जनों स्थानों पर वामन भगवान की शोभायात्रा का विभिन्न संस्थाओं द्वारा पुष्प वर्षा करके स्वागत किया जाएगा और संस्थाओं की ओर से शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए प्रशाद एवं जलपान की व्यवस्था भी व्यापारिक, धाार्मिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा की जाएगी।
इन जगहों से होकर निकलेगी वामन भगवान की भव्य शोभायात्रा
शोभा यात्रा का रूट सन्निहित सरोवर के पूर्वी तट पर प्राचीन श्री दुखभंजन मंदिर से प्रारंभ होकर शोभा यात्रा रेलवे रोड़ स्थित गीता स्कूल मार्किट से आर्य समाज मार्किट, अंबेडक़र चौक, आहलुवालिया चौक, पालिका बाजार, कृष्णा गेट पुलिस थाना से गुजरती हुई कच्चा घेर, नया बाजार, सीकरी चौक, पुरानी सब्जी मंडी, छोटा बाजार, रोटरी चौक, विश्वकर्मा चौक, अंबेडक़र चौक, गुरुद्वारा छठी पातशाही से होती हुई सांय साढे पांच बजे सन्निहित सरोवर पर पहुंचेंगी। जहां भव्य आतिशबाजी का प्रदर्शन किया जाएगा।
इन संस्थाओं का रहेगा विशेष सहयोग
श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा द्वारा आयोजित वामन भगवान की इस शोभा यात्रा में कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड, जीओ गीता, श्री कृष्ण कृपा परिवार, श्री जयराम संस्थाएं, श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत, श्री स्थाणुसेवा मंडल, श्री शिवरात्रि सेवा मंडल, श्री शिवशक्ति सेवा मंडल, हरियाणा कला परिषद, श्री खाटू श्याम परिवार सेवा समिति, श्री शिरड़ी सांई सेवा संघ, हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला एवं छात्रावास, अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण सभा, श्री सनातन धर्म गौशाला, गुरु रविदास धर्मशाला एवं सभा, पुरानी सब्जी मंडी स्थित श्री हनुमान मंदिर सभा, भगवान परशुराम स्टूडेंट ऑर्गेनाईजेशन, एसजीडी संस्कृत वेद विद्यापीठ, बर्फानी सेवा मंडल, शीतला माता सेवा समिति, प्राचीन दुर्गा माता एवं राधा कृष्ण मंदिर ब्रह्मसरोवर, उमंग समाजसेवी संस्था, प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र पाल गडरिया समाज, लाँयस क्लब, फिनिक्स क्लब, रोटरी क्लब, श्री कात्यानी मंदिर, मुल्तान सभा, दर्राखेड़ा सेवा समिति, अद्वैत स्वरूप आश्रम, नंगली वाली कुटिया, भारतीय नौजवान सभा, सेवा ट्रस्ट यूके, प्रजापति जागरूक सभा, धीमान ब्राह्मण पंचायत सभा, हरियाणा पिछड़ा वर्ग महासभा, अंबेडकर चौक मार्किट एसोसिएशन, हरियाणा रैडीमेड गारमैंट एसोसिएशन, हॉटल एसोसिएशन, कुरुक्षेत्र सेवा मंडल, गुर्जर धर्मशाला, विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य संस्थाओं का विशेष सहयोग रहेगा।