न्यूज डेक्स जम्मू-कश्मीर
अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ हुई दो मुठभेड़ में 3 अफसरों के अलावा एक जवान शहीद हो गया,जबकि जवाबी कार्रवाई जारी है। शहीद हुए अफसरों में सेना के एक कर्नल, एक मेजर और पुलिस के एक डीएसपी शामिल हैं। बताया गया है कि अनंतनाग में सर्च आपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की थी और जवाबी कार्रवाई के दौरान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक एवं डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हो गए।वहीं मंगलवार को राजौरी में एक जवान और सेना के डॉग के शहीद होने का समाचार है।
सैन्य अधिकारी के अनुसार एनकाउंटर में शहीद हुए आर्मी डॉग का नाम केंट था। उसने मुठभेड़ के दौरान अपने हैंडलर को तो बचा लिया,मगर खुद शहीद हो गया। यह घटनाक्रम तब का है,जब वे आतंकियों की तलाश करने के लिए जवानों की एक यूनिट का नेतृत्व कर रहा था। इस दौरान केंट भारी गोलाबारी की चपेट में आ गया।