अवैध होर्डिंग्स लगाने वालों के खिलाफ आगे भी जारी रहेगा अभियान
लोगों ने नगर परिषद की बिना परमिशन के लगाए हुए थे बैनर व फ्लैक्स, 6 लोगों के किए चालान
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। नगर परिषद द्वारा वीरवार को बिना परमिशन के शहर में लगे अवैध होर्डिंग के खिलाफ पिपली रोड पर अभियान चलाया, जिसमें 6 लोगों के 40 हजार के चालान काटे गए और कई लोगों को चेतावनी दी गई। इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र नरवाल ने कहा कि शहर में कई जगहों पर अवैध होर्डिंग, बैनर व फ्लैक्स इत्यादि लगाए हुए थे जोकि शहर की सुंदरता को तो बिगाड़ ही रहे थे साथ में हादसों का कारण भी बन रहे थे। सडक़ पर वाहन चलाते समय कई बार चालकों का ध्यान इन होर्डिंग्स की तरफ चला जाता था जिसके बाद हादसे का अंदेशा कई गुना बढ़ जाता था, इसी के मध्यनजर रखते हुए यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। नगर परिषद के अवैध हार्डिंग्स के खिलाफ चलाए गए अभियान से ऐसे लोगों में हडक़ंप मच गया जिन्होंने गलत तरीके से शहर में बैनर इत्यादि लगाए गए हुए थे। कार्यकारी अधिकारी नरवाल ने बताया कि ऐसे करीब 6 लोगों के 40 हजार रुपए के चालान किए गए हैं उन्होंने कहा कि उच्चतम जुर्माना 25,000 रुपए तक भी किया जा सकता है, इसलिए अभी यह केवल मात्र शुरुआत है यदि आगे भी लोगों द्वारा गलत तरीके से बैनर इत्यादि लगाए गए तो आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी और यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि खासकर रेलवे रोड, पीपली से थर्ड गेट, झांसा रोड व सेक्टरों में ऐसे लोगों के चालान किए गए हैं जिन्होंने गलत तरीके से बिना परमिशन के अवैध होर्डिंग्स लगाए हुए थे।
कार बाजार वालों पर कसा जाएगा शिकंजा
नरवाल ने बताया कि यदि किसी को होर्डिंग्स या बैनर लगवाने हैं तो ऑनलाईन ऑक्शन के आधार पर या नगर परिषद के कर्मचारियों से मिलकर सरकार द्वारा तय किए गए दरों के अनुसार ही होर्डिंग्स इत्यादि लगाने की परमिशन लें। उन्होंने कहा कि जल्द सडक़ पर जो कार बेचने वालों ने बाजार बनाया हुआ है उसके कारण भी बाहर से आने वाले वाहन चालकों को वाहन खड़ा करने में परेशानी होती है ऐसे में यदि जल्द ही उनके द्वारा अपनी कारों को सडक़ से नहीं हटाया गया तो उनके भी चालान किए जाएंगे।