नूंह हिंसा मा्मले में आरोपों को चलते हुई है विधायक की गिरफ्तारी
न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हरियाणा के नूंह जिला में 31 जुलाई 2023 को हुई हिंसा में षड्यंत्र रचने के आरोप में हरियाणा कांग्रेस के विधायक मामन खान को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। मामन खान वर्तमान में हरियाणा की विधानसभा सीट फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के विधायक हैं। शुक्रवार को उन्हें नूंह की अदालत में पेश किया जाएगा। विधायक मामन खान की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा में संदिग्ध भूमिका के चलते जांच कर रही थी। उन्हें एसआईटी ने 25 अगस्त को ही नोटिस जारी कर 31 अगस्त को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था,मगर कई बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद वह जांच में शामिल नहीं हुए थे। हालांकि जांच में शामिल नहीं होने के पीछे उनका जवाब था कि वह बीमार हैं। इसका उन्होंने मेडिकल सर्टिफिकेट भी भेजा था।
विधायक मामन खान इस घटनाक्रम के पहले दिन से विवाद में थे।खुद मामन खान भी सरकार पर अपनी गिरफ्तारी का षड्यंत्र रचने के आरोप लगा चुके थे। इसके लिए उन्होंने पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय में याचिका भी डाली थी।उच्च न्यायालय ने सरकार एवं संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर मामन खान को निचली अदालत में याचिका डाले की सलाह देते हुए अगली तारीख दी थी। बताया जा रहा है कि हरियाणा पुलिस ने नूंह हिंसा के दौरान की जांच के दौरान कुछ इस तरह के साक्ष्य हाथ लगे हैं,जिसमें मामन खान की भूमिका को इस घटनाक्रम के साथ जोड़ने में ताकत मिल रही है। इनमें कुछ काल डिटेल भी बताई जा रही है।