न्यूज डेक्स संवाददाता
नूंह। ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा मामले में हरियाणा कांग्रेस के विधायक मामन खान को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किये जाने के बाद आज कोर्ट में पेश किया और दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। वहीं जिला पुलिस कप्तान ने नूंह हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई पर जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस के विधायक मामन खान को बडकली चौक पर हुई घटना में भूमिका के चलते गिरफ्तार किया है।इस घटना के दौरान मामन खान अपने समर्थकों के लगातार संपर्क में था।जिस जगह पर हिंसा हुई थी,उसके आसपास इनकी लोकेशन मिली है। इस संदर्भ में कार्रवाई करते हुए राजस्थान जयपुर से मामन खान को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। नूंह हिंसा में अभी तक 60 से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं और 330 से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।
जयपुर से गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस विधायक मामन खान को शुक्रवार कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में किया गया। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी वहां मौजूद रहे।यहां अदालत पुलिस ने मामन खान का रिमांड मांगा था,अदालत के आदेश पर मामन खान को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज है,इस दौरान पुलिस विधायक मामन खान से पूछताछ करेगी और जो तथ्य अब तक जांच के दौरान एसआईटी ने जुटाए थे,उन पर विशेष रुप से कार्रवाई की जाएगी।