पार्टी की तरफ से लगाए गए प्रभारी, गांव गांव जाकर वोट बनवाने का कर रहे हैं काम, 1 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक बनाई जाएगी वोट
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव को लेकर जेजेपी पार्टी द्वारा कुरुक्षेत्र जिले में वोट बनवाने के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं जो सिख समाज के बीच में पहुंचकर उनके वोट बनवाने का काम कर रहे हैं। इसी विषय पर कुरुक्षेत्र सर्किट हाउस में कुरुक्षेत्र जिले के प्रभारी की बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक की अध्यक्षता जेजेपी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व हरियाणा कृषि उद्योग निगम के चेयरमैन कुलदीप सिंह मुल्तानी ने बैठक ली।
जेजेपी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व हरियाणा कृषि उद्योग निगम के चेयरमैन कुलदीप सिंह मुल्तानी ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की वोट 1 सितंबर से 30 सितंबर तक बनाई जा रही है। अन्य वोटो को बनवाने के लिए कुरुक्षेत्र जिले के पांच प्रभारी की नियुक्ति के बाद प्रभारी गांव गांव जाकर वोट के फॉर्म दे रहे हैं और वोट बनवाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी नानक नाम लेवा सिख संगत से अपील की कि वह सभी लोग जो संपूर्ण सिख हैं अपने दाढ़ी व केश कत्ल नहीं करवाते सभी अपनी वोटे बनवाएं व सभी महिलाएं जो सिख परिवार में है और जिनके नाम के पीछे कौर लगता हो वह सब महिलाएं भी अपनी वोट बनवाएं।
उन्होंने कहा कि संगत को अधिक से अधिक वोट बनवानी चाहिए जिससे अधिक से अधिक लोग चुनाव में भाग ले सकें और अपनी हिस्सेदारी अधिक से अधिक दिखा सके। इस मौके पर गुरलाल सिंह वडैच, दिलबाग सिंह गोरिया,अमनदीप सिंह,कंबोज लाडी हलदेडी निरवैर सिंह,संदीप सिंह, लाडा दारा सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।