वैश्य मोटर साइकिल चेतना यात्रा के दूसरे दिन कुरुक्षेत्र में हुआ भव्य स्वागत
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। वैश्य समाज में अलख जगाने निकली वैश्य मोटर साइकिल चेतना यात्रा का जिले में एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया।यात्रा में महाराजा अग्रसेन के 18 गोत्रों पर आधारित 18 मोटर साइकिल पर वैश्य युवाओं का जत्था और महाराजा अग्रसेन के सर्वजन हिताय का संदेश देती हुई एक रुपया एक ईंट की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। चेतना यात्रा 15 सितम्बर को पंचकुला से चली थी जिसका समापन 25 सितम्बर को सिरसा में होगा।
यात्रा का नेतृत्व कर रहे युवा वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष मुनीश गोयल सहित मोटर साइकिल यात्रा में महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरसेम मित्तल, प्रदेश महामंत्री प्रवीण बंसल, युवा महामंत्री ललित महाजन, राहुल गर्ग व लक्की सिंगला सहित कृष्ण मित्तल, सन्नी गुप्ता, मोहित गोयल, कीर्ति गर्ग, सतीश बिंदल, संदीप गर्ग, अंकुर गोयल, दीपक अग्रवाल, हरीश गुप्ता, रमेश मित्तल, मोहित गुप्ता सहित अन्य सभी वैश्य बंधुओ का शहर के अग्रवाल सभा सेक्टर 5, महाराजा अग्रसेन चौक, सिमरन पेट्रोल पंप, मोहन पेंट्स, बिड़ला मंदिर, अग्रवाल धर्मशाला समेत अन्य स्थानों पर वैश्य समाज के साथ साथ अन्य समाज के लोगो ने भी यात्रा का स्वागत किया। महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर मोटर साइकिल यात्रियों के साथ साथ शहर के गणमान्य व्यक्तियो ने माल्यार्पण किया।
चेतना यात्रा में लगातार साथ चल रहे हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष एवम् मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रहे राजीव जैन ने कहा कि 12 वर्षो के पश्चात वैश्य समाज की रैली का आयोजन किया जा रहा है। जींद में होने वाली ऐतिहासिक होगी। वैश्य समाज का यह महाकुंभ दूरगामी संदेश देगा। उन्होंने आगे कहा कि जो राजनैतिक दल हमारा ख्याल रखेगा वैश्य समाज उसी का समर्थन करेगा। राजीव जैन ने कहा कि महाभारत के युद्ध में महाराजा अग्रसेन ने पांडवों के पक्ष में युद्ध कर धर्म का साथ दिया था। इसलिए उनमें समाजवाद, अहिंसा व न्यायप्रियता के सिद्धांत आज पांच हजार वर्ष के बाद भी प्रासंगिक है। चेतना यात्रा के स्वागत में सचिन गुप्ता एडवोकेट, जवाहर लाल गोयल, मित्तरसेन गुप्ता, सुशील कंसल, राजेश सिंगला, मुनीश मित्तल, गोपाल दास पाली, राजीव गर्ग, विशाल सिंगला, खरैती लाल सिंगला, विनोद गर्ग, अशोक गुप्ता, जितेंद्र गोयल, वरुण गुप्ता, विनय गुप्ता सहित सैकड़ों वैश्य बंधु शामिल हुए।