न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। 18 सितंबर 2023 को हरियाणा में नांगल चौधरी नारनौल,सोनीपत के झरोठ, जीटी रोड भिगान टोल प्लाजाओं पर हुई हिंसक झगड़े व सरेआम मारपीट की जघन्य घटनाओं पर टोल हटाओ संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह हुड्डा व प्रवक्ता जसबीर सिंह मलिक ने रोष प्रकट करते हुए निंदा की है और इन बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर रविवार को टोल हटाओ संघर्ष समिति की कोर कमेटी की आपातकालीन बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है जिसमें आगे की रणनीति बनाने पर फैसले लिए जायेंगे।
इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आधे घंटे से भी ज्यादा टोल प्लाजा पर गाड़ी खडी रहने के कारण कानून के मुताबिक टोल ना देने की बाबत 35 से 40 टोल प्लाजा के गुंडो ने सामाजिक कार्यकर्ता व किसान नेता देवेन्द्र बल्हारा और उनके साथियो को अपशब्द कहे और लाठी डंडो और लोहे की राड से हमला किया,गाडी को भी तोड फोड दिया,दूसरी तरफ भाजपा जिलाध्यक्ष तीर्थ सिंह राणा व ब्लाक समिति अध्यक्ष सतेंद्र सिंह के साथ अभद्रता व मारपीट की गई,क्या कानून नाम की कोई चीज नहीं है क्या देश में गुंडा राज है इन टोल टैक्स पर बाउंसर भरपूर मात्रा मे रहते है इनको ना तो किसी बहन भाई की आबरू से मतलब है और ना ही कानून को जानते हैं।कोई भी सरकार जनता के लिए सुविधा और सुरक्षा बढ़ाने के लिए होती है,हम सरकार से तुरंत प्रभाव से इन वसूली केंद्रों को हटाने की मांग करते हैं।
प्रवक्ता जसबीर सिंह मलिक ने कहा भिगान सोनीपत टोल प्लाजा पर भी एक पति पत्नी को इन गुंडो ने दौडा दौडा कर पीटा है,एक निरीह महिला पर हाथ उठाने का क्या तात्पर्य है अब जनता को जागना होगा और इन टौल प्लाजा के गुंडो को इनकी ही भाषा में सबक सिखाना होगा अगर देश में गुंडा राज है तो टोल हटाओ संघर्ष समिति इस गुंडा राज की कडे शब्दों में निंदा करती है और गुंडा रूपी टोल टैक्स खत्म करने की सरकार से मांग करती हैं।जब हम एक बार गाडी खरीदने पर टैक्स दे रहे हैं फिर हम पेट्रोल डीजल में बहुत बडी मात्रा में टैक्स दे रहे हैं तो फिर ये गुंडा टैक्स क्यों लिया जा रहा है।डीजल व पेट्रोल पर एक रुपया प्रतिलीटर टोल टैक्स जैसी सुविधा देने के लिए 23 वर्ष पहले वाजपेई सरकार ने सेस टैक्स लगाया था उसका सरकार हिसाब किताब दे और सभी राजमार्गों से तुरंत प्रभाव से टोल प्लाजाओं को हटाया जाए।
वीरेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यदि टोल लेना है तो टोल प्लाजा कंपनी अपनी जमीन खरीद अलग सड़कें बनाएं,सरकारी सड़कों से टोल वसूलना हमारे मौलिक अधिकारों का हनन है।अब रविवार को रोहतक में आयोजित होने जा रही बैठक में आगामी आंदोलन के लिए कड़े फैसले लिए जायेंगे।इसमें सभी सामाजिक संगठनों,संस्थाओं,किसान व खाप पंचायतों व बुद्धिजीवी वर्ग को आमंत्रित किया जा रहा है