न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक।कल हरियाणा में टोल प्लाजाओं पर हुई हिंसक झगड़े व सरेआम मारपीट की जघन्य घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए टोल हटाओ संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह हुड्डा व प्रवक्ता जसबीर सिंह मलिक ने कहा कि पंजाब सरकार ने 18 महीनों में 12 जगह से टोल हटाए हैं इसी तर्ज पर अब हरियाणा सरकार भी संज्ञान ले कर हरियाणा को जनहित में टोल मुक्त करे।गुंडागर्दी व मारपीट की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर रविवार 24सितंबर को नए बसअड्डे के सामने सुबह दस बजे हुड्डा सिटी पार्क में टोल हटाओ संघर्ष समिति की आपातकालीन बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है जिसमें आगे की रणनीति बनाने पर फैसले लिए जायेंगे।
इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कोई भी सरकार जनता के लिए सुविधा और सुरक्षा बढ़ाने के लिए होती है,हम हरियाणा सरकार से तुरंत प्रभाव से इन टोल रूपी वसूली केंद्रों को तुरंत हटाने की मांग करते हैं। टोल हटाओ संघर्ष समिति के प्रवक्ता जसबीर सिंह मलिक ने कहा कि आज हरियाणा में लगभग हर जिले के चारों तरफ तकरीबन हर मुख्य सरकारी सड़कों पर टोल लिया जा रहा है।कई टोल प्लाजाओं के तय समय पूरा होने के बावजूद कंपनियों से मिलीभगत कर समय सीमा बढ़ाई गई है जो बढ़ती मंहगाई से जूझ रहे नागरिकों के लिए अन्यायपूर्ण है।
टोल कंपनियों ने टोल प्लाजाओ को बाउंसरों और बदतमीज कर्मियों को ठेके पर दे है जो आने जाने वालों से उनके परिजनों की उपस्थिति में इज्जत बेइज्जती मर्यादा का ध्यान न रखते हुए बदतमीजी ही नहीं मार पीट भी करते हैं सहायता के लिए इन पर पुलिस भी मौजूद नहीं होती। टोल हटाओ संघर्ष समिति जागरूक नागरिकों की मदद से गुंडा रूपी टोल टैक्स को बन्द करवा कर ही दम लेगी।रविवार को रोहतक में आयोजित होने जा रही बैठक में इस संबंध में कड़े फैसले लिए जायेंगे।बैठक में सभी सामाजिकसंगठनों,संस्थाओं,किसान सभाओं व खाप पंचायतों व गणमान्य बुद्धिजीवी वर्ग,युवाओं और महिलाओं को आमंत्रित किया गया है।