मैगा जॉब फेयर में स्थानीय कॉलेज में विद्यार्थी बड़ी संख्या में पहुंच
न्यूज डेक्स संवाददाता
लाडवा । शिक्षा फाऊंडेशन कुरुक्षेत्र के सहयोग से इंदिरा गांधी नैशनल कॉलेज लाडवा में एक मैगा जॉब फेयर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान पवन गर्ग व कपिल मदान शिक्षा फाऊंडेशन, कुरुक्षेत्र विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. अमित वशिष्ठ ने बताया कि शिक्षा फाऊंडेशन कुरुक्षेत्र एक ऐसी संस्था है जो बेरोजगार शिक्षित युवाओं को नौकरी दिलवाने में सराहनीय कार्य कर रही है। कार्यक्रम में 130 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि पवन गर्ग ने देवी माँ सरस्वती की आराधना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कॉलेज प्राचार्य द्वारा शिक्षा फाऊंडेशन के प्रधान कपिल मदान का हार्दिक स्वागत एवं धन्यवाद किया गया। फॉक्स ग्लोव से रोहित वर्मा, मैट लाईफ इन्यूशरेन्स से रामपाल शर्मा, काष्वी एजुकेशन सोलूशन से विशाल वर्मा, कृष्णा रेजिडेंसी से भारत वधवा, प्रोटैक कंस्ट्रकशनस से हरजीत कौर और अल्टरिस्ट टैक्नोलोजिस प्राईवेट लिमिटेड के दीपक अग्रवाल आदि ने कंपनी प्रतिनिधिि के रूप में भाग लिया।।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. हरिप्रकाश शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस वैष्विक महामारी के कारण हजारों युवाओं की नौकरी छिन रही है। ऐसे माहौल में कॉलेज का यह एक छोटा सा प्रयास है कि कॉलेज के पूर्व छात्रों को नौकरी मिल सकें और यह नौकरी उनके भविष्य में एक सीढ़ी का काम करें। शिक्षा फाऊंडेशन के प्रधान कपिल मदान ने अपने कहा कि बेरोजगार शिक्षित युवाओं को अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी मिले यही उनकी संस्था का मुख्य उद्देष्य है। अकाउंटेंट, टैली अकाउंटस ट्रेनर, डिजिटल मार्किटिंग एक्जीक्यूटिवस, पब्लिक रिलेषन एक्जीक्यूटिवस, फील्ड कॉरडिनेटर, टेली कॉलर व सेल्स क्षेत्रों के लिए साक्षात्कार करवाये।
कॉलेज प्रबंधकसमिति के प्रधान पवन गर्ग ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे आगे भी कॉलेज में इस तरह के प्रोग्राम करवाते रहेंगे। मंच का सफल संचालन डॉ.संदीप बंसल ने किया। कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ. सुरेन्द्र कुमार रहे। इस अवसर पर डॉ. रविश चौहान, डॉ. अशोक वर्मा, डॉ. रूपेश गौड़, डॉ. राजे mश कुमार, डॉ. मोहन लाल, प्रो. हरनीत कौर, डॉ. वंदना गुप्ता, डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. सुदेश बंसल, डॉ. अमित वर्मा, प्रो. प्रियंका गुप्ता व प्रो. राजबीर इत्यादि मौजूद रहे।