ट्रेडमिल पर बिना रूके लगातार 1 घंटा 40 मिनट दौड लगाकर 15 किलोमीटर की दूरी की तय
न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि मेहनत और लग्न से किया गया कार्य जीवन में हमेशा सफलता दिलवाता है, व्यक्ति मेहनत करके अपने लक्ष्य की प्राप्ति तय निर्धारित तय सीमा में प्राप्त कर सकता है, बस उसे सिर्फ जरूरत है सही मार्गदर्शन और सही समय की। राज्यमंत्री संदीप सिंह शुक्रवार को शाहबाद में पिहोवा के व्यवसायी दीपक गर्ग को ट्रेडमिल दौड़ में एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज करवाने उपरांत बधाई दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी पिछले साल दीपक गर्ग का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस में दर्ज हो चुका है, उन्होंने ट्रेडमिल दौड में बिना रुके लगातार 1 घंटा 40 मिनट लगातार दौड़ लगाकर 15 किलोमीटर की दूरी तय की है जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इससे पहले इन्होंने इंडिया बुक आफ रिकार्ड के लिए पटियाला की नेशनल स्पोर्ट्स अकादमी में अपनी प्रतिभा आयोजकों के सामने दिखाई थी और एशिया अवार्ड के लिए दिल्ली में प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है और कई कल्याणकारी नीतियां बनाई गई है।
इस मौके पर राज्यमंत्री ने दीपक गर्ग को मिले एशिया अवार्ड मेडल को पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया तथा भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी। ट्रेडमिल दौड़ में एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज करवाने वाले पिहोवा के व्यवसायी दीपक गर्ग ने कहा कि इस अवार्ड के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है, उन्होंने इसका श्रेय अपने परिवार को दिया। उन्होंने कहा कि एशिया रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए करीब 12 साल लगातार ट्रेडमिल पर अभ्यास किया था। इसके अलावा उन्होंने अपने खान-पान पर भी पूरा ध्यान दिया। उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस फील्ड में और बेहतर करेंगे तथा उनका अगला लक्ष्य है कि वह इस फील्ड में वर्ल्ड रिकॉर्ड भी हासिल करे। इस मौके पर उनके भाई सचिन गर्ग, उनकी धर्मपत्नी नेहा गर्ग सहित पूरा परिवार उपस्थित था।