Thursday, November 21, 2024
Home haryana स्वामी ज्ञानानंद, ब्रह्मचारी ब्रह्मस्वरूप व महंत बंसीपुरी के सानिध्य में होगा दो दिवसीय वामन द्वादशी मेले का आयोजन

स्वामी ज्ञानानंद, ब्रह्मचारी ब्रह्मस्वरूप व महंत बंसीपुरी के सानिध्य में होगा दो दिवसीय वामन द्वादशी मेले का आयोजन

by Newz Dex
0 comment

26 सितंबर को आयोजित वामन भगवान की शोभा यात्रा में मुख्यातिथि होंगें पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा

26 सितंबर को सांयकाल को वामन भगवान को करवाया जाएगा सन्निहित सरोवर में नौकाविहार, मुख्यातिथि होंगें उपायुक्त शांतनु शर्मा 

25 सितंबर को तीर्थ पूजा और वामन पुराण की कथा के साथ मेले का होगा शुभारंभ, एसडीएम सुरेंद्र पाल मुख्यातिथि तथा भाजयुमो जिला प्रधान रूबल शर्मा होंगें विशिष्ट अतिथि

26 सितंबर को कथा समापन पर मुख्यातिथि होंगें एडीसी अखिल पिलानी, विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगें जिप के वाइस चेयरमैन डीपी चौधरी 

न्यूज डेक्स संवाददाता

कुरुक्षेत्र। श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा द्वारा दो दिवसीय वामन द्वादशी मेला 25 तथा 26 सितंबर को प्रमुख संतों गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद, श्री जयराम संस्थाओं के अध्यक्ष ब्रह्मचारी ब्रहमस्वरूप तथा स्थाणेश्वर मंदिर के महंत बंसीपुरी के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर वामन द्वादशी के दिन 26 सितंबर को दोपहर दो बजे दुखभंजन मंदिर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। वामन भगवान की इस शोभायात्रा का शुभांरभ गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद, ब्रह्मचारी ब्रह्मस्वरूप तथा महंत बंसीपुरी के सानिध्य में होगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा मुख्यातिथि के रूप में शामिल होकर शोभा यात्रा का शुभारंभ करेंगें। इस शोभायात्रा में इंप्रुवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन जलेश शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में तथा समाजसेवी ओमप्रकाश पलवल मुख्य यजमान के रूप में शामिल होंगें।

सायंकाल को वामन भगवान के नौकाविहार में मुख्यातिथि होंगें उपायुक्त शांतनु शर्मा

यह शोभा यात्रा नगर के प्रमुख बाजारों से होती हुई सांय साढे पांच बजे सन्निहित सरोवर पर पहुंचेगी जहां भव्य आतिशबाजी के पश्चात वामन भगवान की पालकी को सन्निहित सरोवर में नौकाविहार करवाया जाएगा और तीर्थ आरती होगी। इस कार्यक्रम में उपायुक्त शांतनु शर्मा मुख्यातिथि के रूप में शामिल होकर वामन भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करेंगें। 

तीर्थ पूजा के साथ 25 सितंबर को होगा मेले का शुभारंभ, एसडीएम सुरेंद्र पाल होंगें मुख्यातिथि तथा भाजयुमो जिलाप्रधान रूबल शर्मा विशिष्ट अतिथि, महंत रोशनपुरी मुख्य यजमान के रूप में रहेंगें उपस्थित 
श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा के मुख्य सलाहकार जयनारायण शर्मा तथा प्रधान श्याम सुंदर तिवारी ने उपरोक्त जानकारी देते ह़ुए बताया कि 25 सितंबर को मेले का शुभारंभ प्रात: 9 बजे सन्निहित तीर्थ की पूजा के साथ होगा और उसके पश्चात वामन पुराण की कथा होगी। प्रसिद्ध कथावाचक शुकदेवाचार्य व्यास पीठ से सन्निहित सरोवर पर प्रात: साढे 9 बजे कथा की अमृत वर्षा करेंगें। इस कार्यक्रम में एसडीएम सुरेंद्र पाल मुख्यातिथि के रूप में शामिल होंगें जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला प्रधान रूबल शर्मा और मुख्य यजमान के रूप में स्थाणेश्वर मंदिर के व्यवस्थापक महंत रोशन पुरी उपस्थित रहेंगें। 

26 सितंबर को होगा कथा का समापन 
26 सितंबर को दोपहर 12 बजे वामन पुराण की कथा का समापन होगा जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त एवं कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखिल पिलानी मुख्यातिथि के रूप में तथा जिला परिषद के वाईस चेयरमैन धर्मपाल चौधरी(डीपी) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर वामन भगवान से आशीर्वाद प्राप्त करेंगें। 

इन संस्थाओं की रहेगी भागीदारी
श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा द्वारा आयोजित वामन भगवान की इस शोभा यात्रा में कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड, जीओ गीता, श्री कृष्ण कृपा परिवार, श्री जयराम संस्थाएं, इस्कॉन, श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत, श्री स्थाणुसेवा मंडल, श्री शिवरात्रि सेवा मंडल, श्री शिवशक्ति सेवा मंडल, हरियाणा कला परिषद, श्री खाटू श्याम परिवार सेवा समिति, श्री शिरड़ी सांई सेवा संघ, हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला एवं छात्रावास, अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण सभा, श्री सनातन धर्म गौशाला, गुरु रविदास धर्मशाला एवं सभा, पुरानी सब्जी मंडी स्थित श्री हनुमान मंदिर सभा, भगवान परशुराम स्टूडेंट ऑर्गेनाईजेशन, उमंग समाजसेवी संस्था, एसजीडी संस्कृत वेद विद्यापीठ, बर्फानी सेवा मंडल, शीतला माता सेवा समिति, प्राचीन दुर्गा माता एवं राधा कृष्ण मंदिर ब्रह्मसरोवर, प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र, पाल गडरिया समाज, लायस क्लब, फिनिक्स क्लब, रोटरी क्लब, श्री कात्यानी मंदिर, मुल्तान सभा, दर्राखेड़ा सेवा समिति, अद्वैत स्वरूप आश्रम(नंगली वाली कुटिया) भारतीय नौजवान सभा, सेवा ट्रस्ट यूके, प्रजापति जागरूक सभा, धीमान ब्राह्मण पंचायत सभा, हरियाणा पिछड़ा वर्ग महासभा, अंबेडकर चौक मार्किट एसोसिएशन, हरियाणा रैडीमेड गारमैंट एसोसिएशन, हॉटल एसोसिएशन, कुरुक्षेत्र सेवा मंडल, गुर्जर धर्मशाला, विश्व हिंदू परिषद, मातृभूमि सेवा मिशन, गुर्जर धर्मशाला सहित अन्य संस्थाओं का विशेष सहयोग रहेगा। 

इन स्थानों से गुजरेगी शोभायात्रा 
श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा के मुख्य सलाहकार जयनारायण शर्मा और प्रधान श्याम सुंदर तिवाड़ी ने जानकारी दी कि शोभा यात्रा में भव्य आकर्षक झांकियां होंगी। वामन भगवान की पालकी को कंधों पर उठाया जाएगा। ड्रोन से शोभा यात्रा पर पुष्पवर्षा होगी और लगभग दो दर्जन स्थानों पर नगर की प्रमुख सामाजिक, धार्मिक एवं व्यापारिक संस्थाओं तथा पूर्व पार्षद विवेक मेहता विक्की द्वारा कच्चा घेर में शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। यह शोभा यात्रा प्राचीन श्री दुखभंजन मंदिर से प्रारंभ होकर रेलवे रोड़ स्थित गीता स्कूल मार्किट से आर्य समाज मार्किट, अंबेडकऱ चौक, आहलुवालिया चौक, पालिका बाजार, कृष्णा गेट पुलिस थाना से गुजरती हुई कच्चा घेर, नया बाजार, सीकरी चौक, पुरानी सब्जी मंडी, छोटा बाजार, रोटरी चौक, विश्वकर्मा चौक, अंबेडकऱ चौक, गुरुद्वारा छठी पातशाही से होती हुई सायं साढे़ पांच बजे सन्निहित सरोवर पर पहुंचेंगी। जहां भव्य आतिशबाजी का प्रदर्शन किया जाएगा और उसके पश्चात ठाकुर जी का नौकाविहार करवाने के पश्चात तीर्थ आरती के साथ मेला सम्पन्न होगा। 

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00