अग्रसेन जयंती पर वृक्षारोपण, फल वितरण, वस्त्र वितरण, पेंटिंग, पोस्टर, गायन प्रतियोगिता व स्वास्थ्य जांच शिविर इत्यादि का आयोजन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर राज्य स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत अग्रवाल वैश्य समाज राज्य भर में 10 अक्तूबर से लेकर 15 अक्तूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।
सिंगला ने बताया कि हर वर्ष की भांति श्रृंखलाबद्ध इन कार्यक्रमों में फल वितरण, वृक्षारोपण, पेंटिंग, पोस्टर व गायन इत्यादी अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के साथ स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। 15 अक्तूबर को महाराजा अग्रसेन को पुष्पांजलि कर उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा राज्य के वैश्य जनों की एकमात्र सबसे बड़ी प्रतिनिधि संस्था है जो राज्य के वैश्य समाज की राजनीतिक भागीदारी के संकल्प के साथ ज्यादा से ज्यादा सामाजिक कार्यों के लिए संकल्पबद्ध है।
सिंगला ने बताया कि संगठन द्वारा समय-समय पर पौधा रोपण, रक्तदान शिविर, गरीब व असहाय व्यक्तियों की सहायता, स्वास्थ्य शिविर, समाज के प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित करना जैसे अनेक सामाजिक कार्य का आयोजन करता रहा है। महाराजा अग्रसेन के पदचिन्हों पर चलते हुए हमेशा समाज सेवा अग्रबंधु तत्पर रहते हैं। सिंगला ने कहा कि महाराजा अग्रसेन संगठन के आदर्श, मार्गदर्शक, प्रेरणास्रोत है।