धर्म प्रचार लहर के अंतर्गत कुरूक्षेत्र में विशाल गुरमति समागम का आयोजित
न्यूज डेक्स संवाददाता
अमृतसर/कुरुक्षेत्र।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने हरियाणा के कुरूक्षेत्र में एक गुरमति समागम के दौरान बोलते हुए कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हरियाणा में धर्म प्रचार की लहर को मजबूती से जारी रखेगी और यहां स्थित सिख मिशन को मजबूत करेगी। सिख मिशन हरियाणा के माध्यम से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश पर्व को समर्पित गुरमति समागम में हिस्सा लेने पहुंचे एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने हरियाणा की सरकारी गुरुद्वारा कमेटी पर भी तीखे सवाल उठाए। यह समागम डेरा कार सेवा बाबा चरण सिंह कुरूक्षेत्र में आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश से बड़ी संख्या में संगत शामिल हुई।
अपने संबोधन के दौरान शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट धामी ने कहा कि प्रचारक जत्थे हरियाणा प्रदेश में रहने वाली सिख संगतों को गुरमति से जोड़े रखने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। भले ही सरकार की रणनीति से गठित अलग हरियाणा एडहॉक गुरुद्वारा कमेटी ने शिरोमणि कमेटी के स्वामित्व वाले सिख मिशन के कार्यों को बाहर कर दिया है, लेकिन सिख संस्था द्वारा अपने स्तर पर दुबारा प्रबंध करके सिख प्रचार को उचित रूप से बढ़ावा दिया जा रहा है।
एडवोकेट धामी ने कहा कि शिरोमणि कमेटी ने एक जिम्मेदार संस्था होने के नाते टकरार की लड़ाई के बजाय सैद्धांतिक लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि गुरु घरों का प्रबंधन सरकारी समितियां पंथक नियमों के अनुरूप नहीं चला सकतीं और अब यह स्पष्ट हो गया है। शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि सरकारें नहीं चाहतीं कि सिख शक्ति एकजुट रहे, इसीलिए सारा जोर सिख संस्थाओं को तोड़ने और सिखों को बांटने पर है। उन्होंने घोषणा की कि शिरोमणि कमेटी संगतों की भावनाओं के अनुरूप हरियाणा में सिख प्रचार के लिए कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी तथा आवश्यकतानुसार हर क्षेत्र में प्रचारकों के जत्थे भेजती रहेगी। कार्यक्रम के अवसर पर शिरोमणि कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलदेव सिंह कायमपुर ने भी संबोधित किया और रागी, ढाडी जत्थों ने संगत को गुरबाणी कीर्तन और सिख इतिहास से जोड़ा।
इस अवसर पर शिरोमणि कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलदेव सिंह कायमपुर, सदस्य हरभजन सिंह मसाना, सरवन सिंह कुलार, धर्म प्रचार कमेटी के सदस्य तेजिंदरपाल सिंह ढिल्लों, बीबी मनजीत कौर, शरणजीत सिंह सोथा, जरनैल सिंह जिला अध्यक्ष, प्रधान सिंह आस्ट्रेलिया, धर्म प्रचार कमेटी के सचिव बलविंदर सिंह काहलवां, सुपरिंटेंडेंट राजिंदर सिंह रूबी, बीबी सरोज जी, हरमेल सिंह शैनी, अमरीक सिंह जनैतपुर, गुरदीप सिंह भानोखेड़ी, बाबा अमरीक सिंह पटियाला की तरफ से बाबा कुलदीप सिंह, बाबा गुरमुख सिंह अचिंतगढ़, प्रभारी करतार सिंह, प्रबंधक गुरदीप सिंह, प्रभारी सिख मिशन हरियाणा बलदेव सिंह ओगरा, पूर्व सचिव परमजीत सिंह दुनियामाजरा आदि मौजूद थे।