न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली,28 नवंबर। भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, आज राष्ट्रपति भवन में तैनात आर्मी गार्ड बटालियन के औपचारिक बदलाव समारोह के गवाह बने, जिसमें सेरेमोनियल आर्मी गार्ड बटालियन के रूप में अपने साढ़े तीन साल का कार्यकाल पूरे होने पर फर्स्ट गोरखा राइफल्स की 5वीं बटालियन ने सिख रेजिमेंट की 6 वीं बटालियन को प्रभार सौंप दिया।
सेना की विभिन्न इन्फैंट्री इकाइयां रोटेशन आधार पर राष्ट्रपति भवन में सेरेमोनियल आर्मी गार्ड के रूप में कार्य करती हैं। आर्मी गार्ड बटालियन राष्ट्रपति भवन में सेरेमोनियल गार्ड कर्तव्यों के पालन के अलावा गणमान्य व्यक्तियों के लिए गार्ड ऑफ ऑनर, गणतंत्र दिवस परेड, स्वतंत्रता दिवस परेड, बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी जैसी महत्वपूर्ण विभिन्न घटनाओं का आयोजन करती है।
फर्स्ट गोरखा राइफल्स की 5वीं बटालियन और सिख रेजिमेंट की 6वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर दिन में बाद में राष्ट्रपति से मिलेंगे। राष्ट्रपति निवर्तमान बटालियन, पहली गोरखा राइफल्स की 5 वीं बटालियन के साथ भी बातचीत करेंगे।