भाजयुमो के जिला प्रधान रूबल शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे करेंगे तीर्थ पूजा
26 सितम्बर को पालकी में सवार होकर शोभायात्रा में शामिल होंगे ठाकुर जी, पालकी को कंधों पर उठाकर ले जाया जाएगा शोभायात्रा में
मेले की सभी तैयारियां पूर्ण, सभा ने लगाई कार्यक्रमों में सदस्यों की ड्यूटियां
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। सोमवार 25 सितंबर को प्रात: नौ बजे सन्निहित तीर्थ पूजन के साथ दो दिवसीय वामन द्वादशी मेले का शुभारंभ होगा। इसके पश्चात वामन पुराण की कथा का शुभारंभ होगा। इस कार्यक्रम में थानेसर एसडीएम सुरेंद्र पाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे जबकि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला प्रधान रूबल शर्मा होंगे। वामन पुराण की कथा में मुख्य यजमान के रूप में स्थाणेश्वर महादेव मंदिर के व्यवस्थापक महंत रोशन पुरी भाग लेंगे।
उत्तरी भारत के प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य शुकदेव व्यासपीठ से वामन पुराण की अमृत वर्षा करेंगे। 26 सितंबर को कथा का समापन दोपहर 12 बजे होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त उपायुक्त एवं कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुख्यातिथि के रूप में तथा जिला परिषद के
वाइस चेयरमैन धर्मपाल चौधरी (डीपी) विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होकर वामन भगवान का आशीर्वाद लेंगे। मेले की तैयारियों को लेकर श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा के मुख्य सलाहकार जयनारायण शर्मा ने सभा के सदस्यों की बैठक आयोजित करके मेले के संबंध में ड्यूटियां लगाईं। उन्होंने बताया कि मेले की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मेला में आयोजित कार्यक्रमों के लिए सदस्यों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं।
मंगलवार को पालकी में विराजमान होंगे ठाकुर जी, पालकी को कंधों पर उठाकर ले जाया जाएगा शोभायात्रा में
वामन द्वादशी के दिन 26 सितंबर मंगलवार को दोपहर दो बजे दु:खभंजन मंदिर से श्री वामन भगवान की शोभायात्रा का शुभारंभ गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, श्री जयराम संस्थाओं के अध्यक्ष ब्रह्मचारी ब्रह्मस्वरूप, महंत बंसीपुरी के सान्निध्य में पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा करेंगे। शोभायात्रा के विशिष्ट अतिथि इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन जलेश शर्मा तथा मुख्य यजमान समाजसेवी ओम प्रकाश पलवल होंगे। इस शोभायात्रा में ठाकुर जी को पालकी में सजाया जाएगा और पालकी को कंधों पर उठाकर ले जाया जाएगा। नगर की लगभग तीन दर्जन से अधिक धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आयोजित इस शोभायात्रा में अनेक मनमोहक झांकियां शामिल होंगी। नगर के प्रमुख बाजारों से होती हुई यह शोभायात्रा सायंकाल को 5.30 बजे सन्निहित सरोवर पर पहुंचेगी जहां भव्य आतिशबाजी के पश्चात सरोवर में वामन जी की पालकी का नौका विहार करवाया जाएगा और तीर्थ आरती के पश्चात मेला सम्पन्न होगा। इस कार्यक्रम में उपायुक्त शांतनु शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर श्री वामन भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। शोभायात्रा के स्वागत के लिए नगर में स्थान-स्थान पर संस्थाओं द्वारा फूल वर्षा की जाएगी और जलपान का प्रबंध किया गया है। शोभायात्रा पर ड्रोन से फूलों की वर्षा की जाएगी।