विद्यार्थी के जीवन और उसके सर्वांगीण विकास में शिक्षकों का विशेष योगदान-कर्नल अरुण दत्ता
विद्यार्थियों के सपनों को साकार करने में अहम रोल अदा करते है शिक्षक- जितेंद्र अहलावत
न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल।जेनिसिस क्लासिस और रेडियो सिटी द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शिक्षण सेवाओं के प्रति समर्पित 100 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया।समारोह में बतौर मुख्यातिथि कर्नल अरुण दत्ता,जेनिसिस क्लासिस के निदेशक जितेंद्र अहलावत उपस्थित रहे। करनाल क्लब में तमाम अतिथियों और शिक्षकों की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन आरजे राकी और आरजे राग ने किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि कर्नल दत्ता ने कहा कि शिक्षण का कार्य कम चुनौतीपूर्ण नहीं। एक शिक्षक के लिए कदम कदम पर चुनौती होती है। उनके कंधों पर विद्यार्थी में संस्कार और नैतिक मूल्यों के साथ सर्वांगीण विकास और बेहतर शिक्षा की जिम्मेदारी होती है।
उन्होंने कहा कि आज शिक्षकों का सम्मान करते हुए उन्हें सुखद अहसास हो रहा है। इस अवसर पर कर्नल दत्ता ने सेना और सैनिक स्कूलों में दी गई सेवाओं के दौरान अपने अनुभव को भी शिक्षकों के साथ साझा किया। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि उनके कंधों पर राष्ट्र निर्माण के लिए योगदान देने वाले भविष्य को शिक्षित करने की जिम्मेदारी है।जेनिसिस क्लासिस के निदेशक जितेंद्र अहलावत ने शिक्षा के क्षेत्र में समर्पण भावना से सेवाएं दे रहे शिक्षकों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक अपने विद्यार्थियों के सपनों को साकार करने में अहम रोल अदा करते है।जाहिर है कि हर इंसान के जीवन में शिक्षकों और उनके गुरुओं का अहम योगदान होता है। उन्होंने शिक्षकों से अपील कि वे बेहतर शिक्षा देने के साथ अच्छे आचरण पर भी ध्यान दें। उन्हें हर उस स्त्रोतों पर ध्यान देना चाहिए,जिससे विद्यार्थी के जीवन को संवारने में मदद मिल सकती है।इसके लिए उन्होंने पवित्र ग्रंथ गीता का भी उदाहरण दिया।
कार्यक्रम के सहभागी डबल चाबी बासमती राइस के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर बृजभूषण गोयल, राज ज्वैलस के एमडी चिराग डैम,बैंक आफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रभारी बलजीत सिंह, द इमिग्रेशन गुरु के डायरेक्टर धीरज गांधी, ग्लोबल क्रैडल अस्पताल के निदेशक डा.नितिन बंसल,यूडी ग्रुप के निदेशक साहिल सुखीजा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सम्मान समारोह में 100 अधिक शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ साथ उन शिक्षकों का भी सम्मान किया गया,जिन्होंने अपना पूरा जीवन शिक्षा के क्षेत्र में सेवाओं के लिए समर्पित किया हुआ है। इनमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कुरुक्षेत्र विभाग के प्रमुख एवं सेवानिवृत्त राजकीय स्कूल प्राचार्य सुधीर कुमार, डीएवी स्कूल करनाल की सेवानिवृत्त प्राचार्य उषा वधवा,राजकीय महिला कालेज की सेवानिवृत्त प्राचार्य सरोज चावला,सेवानिवृत्त शिक्षक रमा गांधी,सेवानिवृत्त शिक्षक मुक्तेश शर्मा,सेवानिवृत्त शिक्षक डा,शशि शर्मा, सेवानिवृत्त शिक्षक सुषमा तनेजा और भारतभूषण तनेजा,प्रीति कुकरेजा को भी सम्मानित किया गया।