हरियाणा को नशा मुक्त करने को निकाली साइक्लोथॉन जागरूकता यात्रा
ड्रग्स फ्री हरियाणा का संदेश देती साइक्लोथॉन यात्रा का यमुनानगर क्षेत्र में पहुंचने पर पूर्व विधायक बलवंत सिंह व जिला परिषद के अध्यक्ष रमेश ठसका ने किया स्वागत
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
यमुनानगर/बिलासपुर । नशा मुक्त हरियाणा साइक्लोथॉन यात्रा ने यमुनानगर क्षेत्र में पहाड़ीपुर नाका से प्रवेश किया। इस यात्रा को सढ़ौरा के पूर्व विधायक बलवंत सिंह व जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ठसका ने स्वागत किया। पूर्व विधायक बलवंत सिंह ने बताया कि ड्रग्स फ्री साइक्लोथॉन यात्रा में जिले के हजारों युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। नशा न करने का प्रण लेते हुए व युवाओं को नशा न करने का संदेश देते हुए यह यात्रा पहाड़ीपुर नाका, दोसडका चौक, सढौरा, रैस्ट हाउस बिलासपुर, शिव चौक बिलासपुर, जिला जेल रोड, रेस्ट हाउस जगाधरी से होती हुई अग्रसैन चौक जगाधरी में पहुंची।
जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ठसका ने बताया कि आज युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आती जा रही है। इस गंभीर विषय को जहन में रखकर साईक्लोथॉन यात्रा के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर करने का संदेश दिया जा रहा है। अगर देश की भावी पीढ़ी नशे की लत में पड़ गई तो देश व प्रदेश का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। इसलिए युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक करना बेहद जरूरी है। यह यात्रा निश्चित ही प्रदेश के लाखों युवाओं को नशे से दूर करने में सफल होगी। उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन यात्रा को अग्रसैन चौक जगाधरी से 25 सितंबर 2023 को प्रात: 6 बजे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल झंडी दिखाकर करनाल के लिए रवाना करेंगे।
भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि साइक्लोथॉन यात्रा के कारवां ने प्रदेश के लाखों लोगों तक मुख्यमंत्री मनोहर लाल का नशा मुक्त हरियाणा का संदेश पहुंचाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तरफ अपना कदम बढ़ाया है। हरियाणा प्रदेश के इतिहास में शायद पहली बार किसी सामाजिक कुरीति के प्रति लगातार साईकिल पर चलकर लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का नशा मुक्त हरियाणा बनाने का संदेश देते हुए प्रदेश में पहली बार नशे को जड़ से समाप्त करने के उदेश्य से एक बड़े स्तर पर साइक्लोथॉन जागरुकता यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में शामिल सैंकड़ों लोग प्रदेश वासियों को नशे जैसी बुरी लत से दूर रहकर नशा मुक्त हरियाणा बनाने का संदेश दे रहे है। इस यात्रा में शहर के लोग साथ जुड़ रहे है और इस साइक्लोथॉन यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है।
सढ़ौरा के पूर्व विधायक बलवंत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रथम सितंबर 2023 को करनाल से साइक्लोथॉन यात्रा को हरी झंडी देकर रवाना किया था और अब यह यात्रा प्रदेश के जिलों से होकर 25 सितंबर 2023 को करनाल में ही संपन्न होगी। यह ड्रग्स फ्री साइक्लोथॉन यात्रा निश्चित ही एक विश्व रिकार्ड बनाएगी। अहम पहलू यह है कि साईक्लोथॉन यात्रा में शामिल सैंकड़ों लोगों का ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा करके उत्साहपूर्वक जोश भरने का काम किया। साइक्लोथॉन यात्रा में स्कूल मंत्री कंवर पाल के सुपुत्र निश्चिल चौधरी ने भी साईकिल चलाकर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
साइक्लोथॉन यात्रा के पहाड़ीपुर नाका पहुंचने पर सिंह सभा गुरुद्वारा कमेटी द्वारा स्वागत
हवेली, पहाड़ीपुर, मिर्जापुर और सरांवा द्वारा साइकिलस्टो को सरोपा भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठï नेता राम निवास गर्ग, भाजपा जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा पुनीत बिंदल, सढौरा नगर पालिका की चैयरपर्सन शालिनी शर्मा, निश्चल चौधरी, भाजपा जिला महामंत्री सुरेन्द्र बनकट, विपिन सिंगला, अधिवक्ता मुकेश गर्ग, एसडीएम जसपाल सिंह गिल, डीएसपी जितेंद्र, बीडीपीओ कार्तिक चौहान,नायब तहसीलदार भारत भूषण, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन सोहन लाल, ब्लॉक अध्यक्ष सढौरा पवन सैनी, लखविंदर सिंह प्रधान, मेहताब सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में युवा व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।