विपक्ष के लोगों ने हमेशा बिल का विरोध करने का किया काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को दिया सम्मान
सांसद नायब सिंह सैनी व विधायक सुभाष सुधा ने की बिल की प्रशंसा
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि देश के विकास में नारी शक्ति वंदन विधेयक एक नया अध्याय जोड़ने का काम करेगा। इस विधेयक के पारित होने से महिलाओं का सम्मान बढ़ा है। इस बिल से महिलाएं अब पूरे अधिकार के साथ हर क्षेत्र में आगे आकर काम करेगी। अहम पहलु यह कि पिछले दस सालों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मंोदी के प्रयासों से लोक सभा व राज्य सभा में यह महिलाओं के आरक्षण के लिए यह बिल पारित हो सका है।
सांसद नायब सिंह सैनी व विधायक सुभाष सुधा रविवार को सैक्टर 3 सांसद आवास कार्यालय पर नारी शक्ति वंदन विधेयक को लेकर प्रैस वार्ता कर रहे थे। सांसद नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश की बहनों व बेटियों को समान अधिकार देने के लिए केंद्र व राज्य सरकार ने हमेशा आगे बढक़र काम किया है और कई योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम किया है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से लोकसभा व राज्यसभा में महिलाओं को आरक्षण देने के लिए नारी शक्ति वंदन विधेयक भी पारित हुआ है। इस विधेयक से देश के विकास को एक नई दिशा मिलेगी। इससे पहले पिछले सालों में सात बार महिला आरक्षण का बिल लाया गया लेकिन इस बिल का हमेशा विरोध किया गया। उन्होंने कहा कि 1996 में विपक्ष की तरफ से महिला आरक्षण पर बिल लाया गया था। इसके बाद 1998 में प्रधानमंत्री अटल बिहारी के समय में बिल लाया गया लेकिन विपक्षी दलों के कारण यह बिल पारित नहीं हो सका था। इसके बाद 1999, 2003,2008 व 2010 में महिला आरक्षण बिल को संसद में लाया गया था। हर बार इस बिल का विरोध किया गया।
उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से नारी शक्ति वंदन बिल लाया गया और इस बलि को पारित कर दिया था। इसके बाद राज्यसभा में एकतरफा तरीके से इस बिल को पारित कर दिया गया। पिछले 9 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना सहित अनेकों योजना को महिलाओं के लिए लागू किया। अब महिलाएं राफेल से लेकर चंद्रयान -3 तक अपना अहम योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हमेशा बहनों के हाथों को मजबूत करने का काम किया है। इस सरकार ने सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है। प्रधानमंत्री की सोच है कि महिलाओं को सक्षम बना कर के ही देश को विकसित बनाया जा सकता है। इसलिए महिलाओं के कल्याण के लिए सरकार की तरफ से लगातार योजनाओं को लागू किया जा रहा है।