जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध की अगुवाई में युवा वर्ग को सिखी से जोड़ने का होगा सार्थक प्रयास
शुरु से ही भारत देश के प्रति समर्पित है सिख कौम, बदनाम करने के लिए रचा जा रहा षड्यंत्र
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। धर्म व सिखी से दूर हो रहे युवा वर्ग का पथ प्रदर्शक बन कर हरियाणा कमेटी फिर से रास्ते पर लाएगी। युवा वर्ग को गौरवमयी सिख इतिहास की जानकारी देकर उसे गुरबाणी से जोडऩा का उद्देश्य पूरा करना हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी की प्राथमिकता रहेगी। एचएसजीएमसी के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध के मार्गदर्शक में इस लक्ष्य को साधने के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है। यह जानकारी स्पोकस मैन कवलजीत सिंह अजराना ने ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि कुछ सिख नौजवान रास्ते से भटक चुके हैं, जिन्हें दोबारा धर्म से जोडऩे के लिए सार्थक प्रयास किया जाएगा। कुछ कमियों के कारण युवा वर्ग धर्म से भटक गया है, लेकिन अब हरियाणा कमेटी युवा वर्ग की घर वापसी के लिए अभियान चलाएगी, जिसके तहत कार्यक्रम भी करवाएं जाएंगें। युवा वर्ग की मीटिंग लेकर उन्हें दोबारा से सिख धर्म से जोड़ा जाएगा। एक सवाल के जवाब में अजराना ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा खालीस्तान का नारा देकर सिख पंथ को बदनाम करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है, जो कि असहनीय है।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे ऐसे देशविरोधी तत्वों के बहकावे में न आए और देश के प्रति अपना दायित्व को निभाते रहे। उन्होंने दुख प्रकट किया कि देश को आजाद करवाने में सिख कौम ने सबसे अधिक कुर्बानियां दी, लेकिन उसी देश में आज सिखों को इंसाफ नहीं मिल रहा। आए दिन सिखों को किसी ने किसी मुद्दे को लेकर निशाना बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सिख हमेशा से ही भारत देश के प्रति समर्पित रहे हैं और सदा रहेगें। सीमा रेखा पर भी देश की रक्षा के लिए सिख रैजीमैंट ने हमेशा अहम भूमिका निभाई है।
इस मौके पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी के मैनेजर जज सिंह, नरेंद्र सिंह गिल, हैड ग्रंथी बाबा सुच्चा सिंह, हरियाणा कमेटी के यात्रा विभाग प्रभारी हरकीरत सिंह, सुखविंदर सिंह, हरमीत सिंह, तजिंदर सिंह मक्कड़, जस्सा सिंह बाजवा, रमन सिंह कंग, गुरसिमरन सिंह, जगजीत सिंह, लाडी सिंह, निखिल सिंह, सतिंदर सिंह अंबाला, लवप्रीत सिंह, सत्ती अंबाला सहित अन्य मौजूद रहे।
वोट पंजीकरण का समय बढ़ाने के लिए सीएम को लिखा पत्र : अजराना
कवलजीत सिंह अजराना ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के चुनाव करवाने के लिए वोट पंजीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। मगर समय काफी कम है, इसलिए हरियाणा कमेटी ने सीएम मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिख कर एक महीने का समय बढ़ाने की मांग की है। यही नहीं, गुरुद्वारा चुनाव आयुकत को भी इस बारे में जानकारी दी गई है। वोट पंजीकरण के पहले १५ दिन तक तो दुरुस्त आवेदक फार्म ही नहीं मिल पाया था और पंजाबी भाषा का आवेदक फार्म भी लेट मिला है, इसलिए सरकार से अपील की गई है कि वोट पंजीकरण के लिए एक महीने की समय अवधि बढ़ाई जाए। अजराना ने कहा कि उन्हें पूरी आशा है कि सरकार उनकी यह मांग पूरी करेगी। उन्होंने संगत से भी आह्वान किया कि अधिक से अधिक गिनती में वह वोट बनवाएं, ताकि उनकी राजनीतिक तौर पर एक अलग पहचान बन सकें।
जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध की अगुवाई में सभी योजनाओं को पहचानाया जाएगा अमलीजामा
कवलजीत सिंह अजराना ने कहा कि अब हरियाणा कमेटी के पदाधिकारियों में कोई भी मतभेद नहीं है। पूर्व प्रधान की विफलता के बाद अब जब से जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध को एचएसजीएमसी प्रधान की कमान सौंपी गई है, तब से हरियाणा कमेटी गुरु घर का प्रबंध ओर भी सुचारु ढंग से चला रही है। उन्होंने कहा कि जो भी परियोजनाएं अधर में लटकी हैं, उन सब को जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध की अगुवाई में शीघ्र ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। जत्थेदार असंध शुरु से ही गुरु घर के प्रति समर्पित हैं और उनकी समर्पन भावना, निष्ठा एवं ईमानदारी का निश्चित रूप से हरियाणा कमेटी को भरपूर फायदा मिलेगा।