न्यूज डेक्स संवाददाता
यमुनानगर। रीजनल पॉल्यूशन बोर्ड यमुनानगर द्वारा भाजपा कार्यालय में उद्योग सिक्योरिटी वापिस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री एवं पर्यावरण वन मंत्री कंवरपाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री एवं पर्यावरण वन मंत्री कंवरपाल ने बताया जिन लोगों ने उद्योग लगाने के लिए सिक्योरिटी जमा कराई थी और उन्होंने उद्योग नहीं लगाया तो सरकार द्वारा उनकी सिक्योरिटी वापस की जा रही है। उन्होंने बताया की उद्योग लगाने के लिए, सैंपल फेल होने पर जमा सिक्योरिटी व बंद पड़ी फैक्ट्री को खुलवाने पर जमा कराई सिक्योरिटी को हरियाणा पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा वापस किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी वापिस करने की शुरुआत जिला यमुनानगर से की जा रही है जिसमें आज सोमवार को 34 उद्योगपतियों को 20 लाख 17 हजार 150 रुपये राशि की सिक्योरिटी वापस की गई।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 400 उद्योगपतियों की करोड़ों रुपए की सिक्योरिटी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के पास जमा है जिन्होंने उद्योग लगाने के लिए सिक्योरिटी जमा की, परंतु उद्योग नही लगाया तो उनकी भी सिक्योरिटी वापस की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार उद्योग चलाने के लिए उद्योगपतियों को बड़े स्तर पर सहयोग कर रही है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कि हम सब की जिम्मेदारी है की पॉल्यूशन को रोका जाए और लोगों को पॉल्यूशन फैलाने से रोकने के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने उद्योगपतियों से कहा कि अनट्रिटीड पानी खुले में ना छोड़े, ट्रिटीड पानी ही फैक्ट्री से बाहर छोड़ें, तभी पानी स्वच्छ रहेगा और बीमारियों पर भी कंट्रोल रहेगा। पॉल्यूशन और पानी की वजह से बहुत सारी बीमारियां पनप रही है। इन बीमारियों को तभी कंट्रोल किया जा सकता है अगर हम हवा और पानी को साफ रखें। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा,जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के रीजनल ऑफिसर वीरेंद्र पूनिया, दीक्षा पांडे व विभिन्न फैक्ट्री एवं उद्योग के मालिक उपस्थित रहे।