केडीबी की तरफ से वामन द्वादशी को लेकर आयोजित की जा रही है भजन संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रम
सरस मेला भी बनेगा आकर्षण का केन्द्र, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती होंगे मुख्यातिथि
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल ने कहा कि धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की तरफ से भी वामन द्वादशी मेले पर भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में सरस और शिल्प कला भी आकर्षण का केन्द्र बनेगी। इतना ही नहीं 200 से ज्यादा विद्यार्थी भी श£ोकोच्चारण,स्कैच मेकिंग और रंगोली प्रतियोगिता के हिस्सा बनेंगे।
केडीबी के मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल ने बातचीत करते हुए कहा कि भगवान वामन की जन्म स्थली धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में 25 व 26 सितंबर को श्री वामन द्वादशी मेले में भजन संध्या, 48 कोस तीर्थ एवं भगवान वामन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई है। पहली बार विद्यार्थियों के लिए रंगोली प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए है। इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती मुख्य अतिथि तथा विधायक सुभाष सुधा विशिष्ट अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे है। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड और श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्घार सभा द्वारा धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की प्रमुख धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। श्री वामन द्वादशी मेले में इस बार भगवान वामन के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगी।
उन्होंने कहा कि इस मेले को एक त्यौहार की तरह मनाया जा रहा है। इन तमाम कार्यक्रमों के अलावा शोभा यात्रा, वामन कथा, हिंडोलो का आयोजन श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्घार सभा व अन्य संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किया आयोजन रहा है। इसके अलावा केडीबी की तरफ से भगवान वामन और कुरुक्षेत्र पर आधारित एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है। भगवान वामन श्री विष्णु जी के पांचवें अवतार है, उनका जुड़ाव इसलिए भी यहां से है,क्योंकि कुरुक्षेत्र के बहुत से तीर्थों का वर्णन वामन पुराण में मिलता है। ऐसे में भगवान वामन के इस द्वादशी मेले को बड़े स्तर पर मनाया जा रहा है।