केंद्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव कुमार बाल्यान व विधायक सुभाष सुधा ने प्रदेश के 218 युवाओं को दिए सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र
सहायक प्रोफेसर, इंकम टेक्स निरीक्षक व डाक विभाग के पदों पर हुई नियुक्तियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीसी के जरिए देश के 51 हजार से ज्यादा युवाओं को वितरित किए नियुक्ति पत्र
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री डा. संजीव कुमार बाल्यान ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से आने वाले कुछ दिनों में देश के युवाओं को विभिन्न विभागों में 4 लाख सरकारी नौकरियां देगी। इस सरकार ने अब तक 9 लाख सरकारी नौकरियां दी है। इस प्रकार केंद्र सरकार की तरफ से युवाओं को कुल 13 लाख सरकारी नौकरियां दे दी जाएगी। इस सरकार के कार्यकाल में किसी भी विभाग में कोई भी पद खाली नहीं होगा। इतना ही नहीं केंद्र सरकार की तरफ से विभिन्न योजनाओं के माध्यम से भी युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाने का काम किया है। अहम पहलू यह है कि सरकारी नौकरियों के लिए युवाओं को ना तो किसी नेता के पास जाना पड़ा और ना ही किसी को रिश्वत देने की जरुरत पड़ी। सभी नौकरियां योग्यता और पारदर्शिता के आधार पर दी गई है।
केंद्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव कुमार बाल्यान मंगलवार को राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान के जुबली हाल में नौंवें रोजगार मेले में बतौर मुख्यातिथि के रुप में बोल रहे थे।
इससे पहले केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बाल्यान, विधायक सुभाष सुधा, डा. विभाग की डीपीएस राधिका देव, राष्टï्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान के निदेशक वीवी रमना ने दीपशिखा प्रज्जवलित करके विधिवत रुप से राष्टï्रव्यापी 9वें रोजगार मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए 1 बटन दबाकर देश में युवाओं को 51 हजार से ज्यादा विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र वितरित करने के कार्यक्रम का आगाज किया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी नौकरियां हासिल करने वाले 51 हजार युवाओं को संदेश दिया कि मेहनत और ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी का निर्वाह करके देश को प्रगति की राह पर आगे लेकर जाना है। यह लोग ही देश का भविष्य उज्जवल बनाएंगे।
केंद्रीय मंत्री डा. संजीव कुमार बाल्यान व विधायक सुभाष सुधा ने धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में नौवें रोजगार मेले में डाक विभाग के 169 युवक व युवतियों को नियुक्ति पत्र दिए। इसके साथ ही राष्टï्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान में 18 युवाओं को सहायक प्रोफेसर, आयकर विभाग में इंकम टेक्स निरीक्षक व इंकम टेक्स सहायक के 15, स्वास्थ्य विभाग में 8 केंद्रीय विद्यालय में वाईस प्रिंसीपल सहित 6 तथा बैंकिंग क्षेत्र में 2 सहित कुल 218 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक देश में 9 लाख सरकारी नौकरियों युवाओं को देने का काम किया है और दिसंबर-जनवरी माह तक 4 लाख ओर सरकारी नौकरियां युवाओं दी जाएंगी। यह प्रक्रिया अभी पाइपलाइन में है। इस सरकार ने युवाओं को योग्यता और पारदर्शिता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी है। सरकार की इस नीति से आम युवाओं को भी सरकारी नौकरी पाने का अवसर मिला है। इससे पहले पिछली सरकारों में राजनीतिक पहुंच रखने वाले व्यक्ति या फिर रिश्वत देने के बाद सरकारी नौकरियां मिलती थी।
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तर्ज पर हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद युवाओं को योग्यता और पारदर्शिता के आधार पर सरकारी नौकरियां देने का काम किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में पर्ची और खर्ची की प्रथा को समाप्त करने का काम किया। इस सरकार ने गरीब घर के बेटे और बेटी को भी एचसीएस स्तर की नौकरी देकर युवाओं के लिए एक मिसाल कायम करने का काम किया। इससे पहले युवाओं को सरकारी नौकरियां हासिल करने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था और मोटी रकम देकर ही सरकारी नौकरी को हासिल करना पड़ता था, लेकिन अब युवाओं को केवल मेरिट के आधार पर नौकरियां मिल रही है। डाक विभाग की डीपीएस राधिका देव ने मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए नौंवे रोजगार मेले पर विस्तृत प्रकाश डाला। डाक विभाग के अधीक्षक देसु राम ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला परिषद के वाईस चेयरमैन डीपी चौधरी, कुरुक्षेत्र मंडल डाक विभाग के अधिकारी कृष्ण कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।