न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय द्वारा मंगलवार को आयुर्वेद में स्नातकोत्तर हेतुपहले दौर का शेड्यूल जारी कर दिया है।नीट पास अभ्यार्थी आयुष विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन 29 सितंबर से आरंभ होगा और 08 अक्टूबर सायं 05 बजे तक पोर्टल खुला रहेगा।
कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान ने बताया कि आयुष विभाग भारत सरकार से स्वीकृति प्राप्ति के बाद श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) एंव मास्टर्स ऑफ सर्जरी (एमएस) आयुर्वेद में स्नातकोत्तर कोर्स हेतु प्रवेश के लिए पहले दौर की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया गया है। अभ्यर्थी 29 सितम्बर से 08 अक्टूबर 2023 तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट जिनके पास दिव्यांगता का प्रमाणपत्र नहीं है, ऐसे विद्यार्थियों के लिए 30 सितंबर सुबह 10 से एक बजे तक पीजीआईएमएस रोहतक में मेडिकल बोर्ड बैठेगा। वहां से विद्यार्थी अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सीटों का अंतिम आवंटन 12 अक्टूबर को किया जाएगा। इसके बाद चयनित विद्यार्थियों को दस्तावेज सत्यापन, ऑनलाइन फीस जमा करने और संबंधित शिक्षण संस्थान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए 12 से 17 अक्टूबर 2023 तक का समय दिया गया है।