उमंग संस्था द्वारा शहीद की याद में रक्तदान शिविर का किया आयोजन
ग्रामीणों ने रक्तदान कर किए शहीद को किए श्रद्धाुसमन अर्पित
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 29 नवंबर। देश की सीमा पर रक्षा करते शहीद हुए बारना निवासी सुरेंद्र कुमार की याद में उमंग समाजसेवी संस्था द्वारा दी बारना को. ओपरेटिव सोसायटी के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सरस्वती हैरीटेज बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह बतौर मुख्यातिथि पहुंचे, जबकि राष्ट्रीय हॉकी पदक विजेता सुभाष चौहान ने शिविर की अध्यक्षता की। वहीं कार्यक्रम में सैक्टर 3 वेल्फेयर रैजीडेंट एसोसिएशन के प्रधान पवन चौधरी, प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र के चेयरमैन राजेश शांडिल्य, समाजसेवी टेकचंद व संजीव शर्मा ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की।
यहां पहुंचने पर उमंग संस्था के अध्यक्ष देवीलाल बारना ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों व ग्रामीणों ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान शहीद सुरेंद्र कुमार के पिता रोणकी राम को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। शिविर में 41 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
मुख्यातिथि धुमन सिंह किरमिच ने शहीद सुरेंद्र कुमार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीद किसी एक जाति या संप्रदाय के नही हो सकते, ये तो पूरे देश की धरोहर होते हैं। शहीद सुरेंद्र कुमार ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए देश का गौरव बढ़ाने के साथ-साथ गांव बारना का नाम भी रोशन किया। उन्होने कहा कि बारना निवासी बडे गौरवशाली हैं क्योंकि इस गांव के शहीद ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। सामाजिक संस्था उमंग ने शहीद सुरेंद्र कुमार की याद में रक्तदान शिविर आयोजित करके सराहनीय कार्य किया है।
उन्होने कहा कि उमंग संस्था समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित करने के साथ-साथ समाजिककार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेती है। शिविर में स्वयं धुमन सिंह किरमिच व पवन चौधरी ने भी रक्तदान किया। शिविर की अध्यक्षता कर रहे सुभाष चौहान ने कहा कि उमंग संस्था द्वारा शहीद की याद में रक्तदान शिविर आयोजित करना सराहनीय कार्य है। चौहान ने कहा कि शहीद की याद में इस प्रकार के आयोजन करने से आमजन में देशभक्मि का जज्बा पैदा होता है। युवाओं द्वारा रक्तदान कर शहीद को श्रद्धांजलि देने से अच्छी सोच का विस्तार हुआ है।
पवन चौधरी ने उमंग संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि शहीद की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन सराहनीय कार्य है। संस्था के अध्यक्ष देवीलाल बारना ने स्वागत करते हुए कहा कि संस्था ने कोरोना काल में भी जरूरतमंदों के लिए रक्तदान शिविर आयोजित किए हैं। इसके अलावा संस्था समााजिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेती है। उन्होने कहा कि संस्था को ग्रामीणों के अतिरिक्त अनेक समाजसेवी लोंगों का सहयोग समय समय पर मिलता रहता है।
शिविर के आयोजन में कॉपरेटिव बैंक के प्रबंधक महेंद्र पाल शर्मा, मुकेश सिंहमार, विक्रम, पवन, कुलतार सिंह व सुलतान सिंह ने सहयोग किया। इस मौके पर सुभाष कैंदल, कमल किशोर, मनोज कुमार, विक्रम, शुभम, अमन, रघुबीर सिंह, विक्की, नीरज, दिलबाग सिंह, जयपाल, जसमेर, प्रवीण कुमार, रमनदीप, अनिल पाराशर, सतपाल, प्रदीप, सुनील कुमार, तरूण, दिनेश, कृष्ण कुमार, मुकेश, सौरभ, सुशील कुमार, अक्षित, कपिल, जोगिंद्र, मंगत राम, बक्षी राम, साहिल, संदीप कुमार, राजेश कुमार, सुरेश कुमार सहित 41 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।