न्यूज़ डेक्स संवाददाता
करनाल। लार्ज स्केल मैपिंग एवं स्वामित्व के तहत आज यहां पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में भूमि चकबंदी विभाग की निदेशक आमना तस्नीम ने राजस्व, पंचायती राज एवं जिला के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में इस प्रोजेक्ट के तहत जिला के 5 गांवों में लाल डोरा से फिरनी के बीच के घरों का रिकार्ड तैयार किया जाने पर चर्चा की गई।
बैठक में भारतीय सर्वेक्षण विभाग के मिशन निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गिरीश कुमार, उपायुक्त अनीश यादव, एसडीएम अनुभव मेहत्ता, जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार, जिला राजस्व अधिकारी श्याम लाल, डीडीपीओ राजबीर खुंडिया आदि ने भाग लिया। जिला उपायुक्त के अनुसार स्वामित्व योजना के तहत फिरनी और लाल डोरा के बीच के घरों का रिकार्ड तैयार किया जायेगा। इन गांवों में बीड़ भादसों, धमनहेड़ी, गुमटो, फाजिलपुर और करतारपुर शामिल हैं। लार्ज स्केल मैपिंग के तहत गांवों की चारदीवारी का मिलान किया जायेगा और अगर कोई त्रुटि सामने आई तो उसे दूर किया जायेगा। धमनहेड़ी में यह कार्य हफ्ते भीतर पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं। लेफ्टिनेंट जनरल ने कार्य को पूरा करने वाली शंकाओं का निवारण किया। बैठक में मुरब्बा स्टोन लगाने के बारे में भी विचार-विमर्श किया गया। यह कार्य पूरा होने से जमीन की सही जानकारी ऑनलाईन प्राप्त हो सकेगी और अदालती उलझनें होंगी जिससे समय व धन की बर्बादी कम होगी और लोगों को आसानी से जमीन संबंधी रिकार्ड उपलब्ध हो सकेगा।
विश्राम गृह परिसर में ही आज गुडग़ांव की हैक्सागॉन जियो सिस्टम की ओर से जिला में करीब डेढ़ दर्जन पटवारियों को डीजीपीएस(डिफरेंशियल ग्लोबल पोजिशन सिस्टम) और सीओआरएस(कांटीन्यूअस आप्रेशनल रिफरेंश सिस्टम)का प्रशिक्षण अमित शर्मा, प्रदीप कुमार, जयदीप सेंगर व अमरेंद्र कुमार द्वारा दिया गया। भूमि सीमांकन व मैपिंग के लिये उपयोग किये जाने वाले रोवर के बारे में बताया गया। उपायुक्त ने भी रोवर की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली।
लाल डोरा और फिरनी के बीच के घरों का रिकार्ड होगा तैयार- उपायुक्त अनीश यादव
136
previous post