लायंस क्लब इंटरनेशनल से शाहाबाद के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में सहायता के लिए मिली 10 हजार डॉलर की राशि
डॉ. प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। समाजसेवी गुरचरण सिंगल को एक समारोह में लायंस क्लब के प्रधान पद की शपथ दिलाई गई। क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर भारत भूषण दुआ ने उन्हें प्रधान पद की शपथ दिलवाई। जबकि इंद्रजीत सिंह को सचिव और प्रवीण मित्तल को कैशियर बनाया गया। अंजू सिंगला ने ईश वंदना की। डीजी भारत भूषण दुआ ने बताया की लायंस क्लब इंटरनेशनल से शाहाबाद के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में सहायता के लिए 10 हजार डॉलर की राशि मिली है जिसके तहत 90 परिवारों में मुफ्त राशन वितरित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक रामकरण काला ने क्लब की गतिविधियों की सराहना की। पूर्व प्रधान अजय कंसल ने साल भर में किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।
नवनियुक्त प्रधान गुरचरण सिंगला ने आने वाले साल में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा बताई। मंच का संचालन श्रुति अग्रवाल एवं दीपक गुप्ता ने किया। समारोह में डॉ दिनेश दीपक जोशी, विनीत गोयल दिनेश बतरा, चमन लाल गुप्ता, रमन गुप्ता, कुलदीप कुठियाला और विनय गर्ग ने भी विचार रखें। कमलजीत सिंह और सौरभ गर्ग को नए सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सचिन मित्तल, रजनीश गर्ग, इंद्रजीत सिंह, प्रवीण मित्तल, विपुल अग्रवाल, राजीव सिंगला, जसबीर शिंगारी, राजकुमार गाबा, राकेश अंटाल, दविंदर सिंगला, दीपक सिंगला, डॉ नरेश गर्ग, राजेश सिंगला, राकेश गर्ग, पंकज बंसल, करण कंसल, नीरज सिंगला , नवीन मित्तल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।