न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 44 वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, राष्ट्रीय सचिव अशोक शेरवाल, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रीतम मेहरा कौलेखां, प्रदेशाध्यक्ष पूर्व विधायक रमेश खटक व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद एससी सेल में 44 वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की है।
जेजेपी एससी सेल में प्रदेश संयुक्त सचिव के पद पर अंबाला निवासी माम चंद छमिया, भिवानी निवासी बीरेंद्र सिंह, डॉ मदन लाल, फूल कुमार दिलावर, दादरी निवासी मनफूल आर्य, गुरुग्राम निवासी लवेश काकु, फतेहाबाद निवासी महेंद्र नायक, सोनीपत निवासी विनोद निरंकारी, प्रकाश चंद्र, धर्मबीर, मास्टर जय नारायण, पानीपत निवासी प्रेम लालड़, कैथल निवासी सतबीर कौर, हिसार निवासी शंकर गहलोत, आशुतोष, सिरसा निवासी नरेश बाजीगर, करनाल निवासी सुभाष और यमुनानगर प्रदीप कुमार को नियुक्त किया है। वहीं हिसार निवासी राजकुमार भोला को प्रदेश संगठन सचिव, भिवानी निवासी राजू मेहरा को प्रदेश प्रवक्ता, हिसार निवासी कमल कायत और रेवाड़ी निवासी नवीन रंगा को एससी सेल में आईटी कोऑर्डिनेटर जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इनके अलावा एससी प्रकोष्ठ में भिवानी निवासी राजेंद्र सरपंच, जींद निवासी सतबीर सिंह, ओमप्रकाश, दलबीर सिंह, संजय बाल्मीकि, सोनीपत निवासी अनिल कुमार, दलबीर बुटाना, महेंद्रगढ़ निवासी जितेंद्र चोपड़ा, सुरेश खन्ना, नूंह निवासी दीपक, हिसार निवासी नफे सिंह, सतबीर मुंगेरिया, मदन लाल, रेवाड़ी निवासी ऋषि कुमार, फतेहाबाद निवासी सोनू, सिरसा निवासी गोरी शंकर, कुरुक्षेत्र निवासी जसवंत सिंह, शेर सिंह, पानीपत निवासी रणधीर सिंह, गुरुग्राम निवासी जयदेव नंबरदार, नरेश कुमार और संत राम को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया हैं।