न्यूज डेक्स संवादादाता
नारनौल। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती की पूर्व संध्या पर एक साथ, एक घंटे श्रमदान कर अपने आसपास स्वच्छता रहे ये हम सभी को अच्छा लगता है तथा स्वच्छता का प्रसार हो यह हम सभी चाहते भी हैं के संदेश के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री,स्वतंत्रता सेनानियों एवं अमर वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 अक्टूबर, 2023 को प्रातः 10:00 बजे स्वच्छता अभियान में श्रमदान करने का आह्वान की कड़ी में सेक्टर -4 पार्कों, बाजार और सड़कों पर स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में स्वच्छता कर्मियों कविता, लीला देवी,मीनू,शकुंतला,सरोज मनीषा,पूनम,अंजू, शकुंतला देवी,विजेंद्र,धीरज,राहुल, साहिल का पुष्प वर्षा और फूल बालों के साथ अभिनंदन किया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रोफेसर डॉ. जया शर्मा ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता ही सेवा को जीवन में अपनाकर हम सभी को स्वच्छता के प्रति एक साथ प्रयास करना होगा। स्वच्छता अभियान में स्वच्छ जल आपूर्ति,अपशिष्ट निपटान और भोजन को संदूषण से बचने और स्वस्थ आवास की अति आवश्यकता है। देश को स्वच्छ और स्वस्थ रखने हेतु युवा पीढ़ी और विद्यार्थियों को साफ सफाई की स्वच्छ आदतें सिखाई जानी चाहिए। बापूजी के सपने को पीएम नरेंद्र मोदी सरकार करने हेतु प्रयासरत हैं। कार्यक्रम में राजबाला यादव ने कहा स्वच्छता का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ.आर.के.जांगड़ा विश्वकर्मा, सदस्य,स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार एसटीएफ ने कहा स्वच्छ भारत मिशन अभियान भारत सरकार द्वारा चला या जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण अभियान है। इंडिया गेट पर स्वच्छता के लिए आयोजित एक प्रतिज्ञा सम्मान की अगुवाई पीएम मोदी ने की जिसने देशभर से लाखों सरकारी कर्मचारियों ने भाग लेकर देश भर में स्वच्छता का प्रचार प्रसार किया गया। स्वच्छता अभियान को सफल बनाने हेतु खुद को अपने आसपास का क्षेत्र तीर्थ मानकर साफ सुथरा रखने हेतु प्रयास करना होगा। देश की युवा स्वच्छ और स्वस्थ रहेंगे तभी देश आगे बढ़ेगा। दैनिक स्वच्छता की महत्वपूर्ण भूमिका के साथ शारीरिक और मानसिक स्वच्छता की भी परम् आवश्यकता है। इस अवसर पर डॉ.जया शर्मा, राजबाला,अनीता,सुनीता, अमन,मनीष,चीकू,अनिल,सूर्यवर्धन सिंह आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।