न्यूज डेक्स संवाददाता
यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कॉलेज में महात्मा गांधी व लाल बाहदुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किए गए। कालेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन व अन्य स्टाफ सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्लास्टिक रीयूज के मॉडल की प्रदर्शिनी भी लगाई गई। जिसमें एमए योगा अंतिम वर्ष की फिरदौस ने पहला, डिप्लोमा इन योगा की राखी ने दूसरा तथा बीए द्वितीय वर्ष की खुशी ने तीसरा स्थान अर्जित किया।
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। डॉ मीनू ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के विचारों और कार्यों ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और देश को स्वतंत्र करवाने में अहम भूमिका निभाई है। ऐसे महान संतों की विचारधारा और दृष्टिकोण हर युग में प्रासांगिक है। महात्मा गांधी जी ने जहां सादा जीवन उच्च विचार का संदेश दिया, वहीं लाल बहादुर शास्त्री जी ने सादगी और ईमानदारी का पाठ पढाया।
उन्होंने कहा कि ऐसे महान संतों को याद करना और बताए मार्ग पर चलना ही आज की पीढी का आदर्श होना चाहिए। निर्णायक मंडल में डॉ विश्वप्रभा, डॉ सुनीता कौशिक, डॉ सुरिंद्र कौर शामिल रहीं। मौके पर डॉ विनित, डॉ मीनाक्षी सैनी, डॉ दीपिका घई, डॉ प्रदीप, डॉ रंजना, मीनाक्षी, डॉ मीनू गुलाटी, डोली, सुमित व पारूल सिंह उपस्थित रहीं।
स्वयं सेविकाओं ने गांव में किया श्रमदान
वहीं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत कालेज की एनएसएस यूनिट एक व दो ने “उन्नत भारत अभियान के तहत गांव फ़तेहपुर में स्वच्छता अभियान किया गया । एनएसएस वॉलंटियर्स ने गाँव में स्वच्छता , कचरा प्रबंधन और स्वास्थ्य के बारे में अवगत करवाया । स्कूल में एनएसएस वॉलंटियर्स के द्वारा सफ़ाई अभियान भी चलाया गया । कार्यक्रम के सफल आयोजन में एनएसएस प्रोग्राम ऑफ़िसर डॉ मोनिका शर्मा व नताशा बजाज ने सहयोग दिया।