विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन मिले और उनकी जिज्ञासा शांत करने के लिए अक्तूबर माह में चार सत्र प्रस्तावित
न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल। किस क्षेत्र में करियर बनाएं ? और कैसे करें तैयारी ? करनाल इंटरनेशनल स्कूल (केआईएस) ने विद्यार्थियों के उचित मार्गदर्शन के लिए अक्तूबर माह में चार सत्र प्रस्तावित किए हैं। करनाल इंटरनेशनल स्कूल के कार्यकारी निदेशक कर्नल अरुण दत्ता के मार्गदर्शन में अक्तूबर माह का पहला सत्र बुधवार को दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विशेष रुप से आयोजित किया।
अक्तूबर माह के पहले करियर परामर्श सत्र में दो विशेषज्ञों ने किया विद्यार्थियों का मार्गदर्शन
करियर परामर्श सत्र के दौरान बतौर रिसोर्स पर्सन डॉ. अभिनव (एमबीबीएस) और डॉ. नीतेंद्र (एमबीबीएस) ने विद्यार्थियों को ग्यारहवीं कक्षा के लिए स्ट्रीम के चयन और अलग अलग स्ट्रीम में उपलब्ध विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में मार्गदर्शन किया। केआईएस करनाल के विद्यार्थियों को बताया गया कि सही स्ट्रीम और करियर विकल्पों का चयन करने में मदद प्रदान करने के लिए भविष्य में भी विशेषज्ञों को आमंत्रित करना जारी रहेगा, ताकि एनडीए, आईआईटी, एनईईटी, सीयूईटी आदि जैसी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जा सके।
करियर के साथ चरित्र निर्माण पर भी बल-प्राचार्य गरिमा शर्मा
इस सत्र के समापन पर केआईएस करनाल की प्राचार्य गरिमा शर्मा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को करियर के साथ साथ चरित्र निर्माण पर भी बल दिया। उन्होंने बताया कि अक्तूबर माह में इस तरह के तीन और सत्र आयोजित किए जाएंगे,ताकि विद्यार्थियों को विशेषज्ञों का उचित मार्गदर्शन मिलता रहे और भविष्य में वे किस क्षेत्र में अपना करियर बनाएंगे, इसके प्रति उनकी जो भी जिज्ञासा है उसे शांत कर उचित कदम उठाये जा सके।आज के सत्र में विद्यार्थियों ने काफी रुचि ली और विशेषज्ञों से करियर के प्रति जानकारी हासिल की। सत्र में उप प्राचार्य मधुबाला और अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।