न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। भगवान परशुराम कॉलेज सेक्टर-5 कुरुक्षेत्र में दो गुटों के बीच हुई कहासुनी में छात्र की हत्या कर दी गई। वारदात में मौत का शिकार हुआ कालेज छात्र शिवम भारद्वाज कुरुक्षेत्र की जांगड़ा धर्मशाला में रहता था। शिवम भगवान परशुराम कालेज में बीएम द्वितीय वर्ष का छात्र था और मूल रुप से जिला जींद के गांव बरौली का वासी था। इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वारदात में शामिल युवकों की तलाश की जा रही है।
बताया गया है कि शिवम भारद्वाज शहीद चंद्रशेखर आजाद छात्र संगठन से जुड़ा था। वह बुधवार को भगवान परशुराम कॉलेज की कैंटीन में बैठा था।इसी बीच भगवान परशुराम स्टूडेंड आर्गेनाइजेशन ग्रुप से जुड़े कुछ अन्य छात्र भी यहां कैंटीन आकर बैठ गए थे,इनमें कुछ आउटसाइडर भी शामिल थे। बताया गया है कि किसी पुरानी बात को लेकर दोनों इनके साथ बहस हो गई और दूसरे गुट के छात्र ने उस पर चाकू से प्रहार कर दिया। बुरी तरह से लहूलुहान हुए शिवम को तत्काल अस्पताल ले जाया गया था,लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वारदात में शामिल कुछ आरोपियों के नाम सामने आए हैं,लेकिन पुलिस प्रशासन ने इन नामों का अभी खुलासा नहीं किया है। हालांकि शिवम के परिजन उसकी हत्या में 10 से 12 युवकों के शामिल होने की बात बता रहे हैं।