इस साल रेलवे के विकास के लिए करीब साढ़े नौ हजार करोड़ रुपए का बजट केंद्र सरकार ने राजस्थान को दिया-मोदी
मोदी ने कहा कि यह बजट पिछली सरकार के बजट से 14 गुणा अधिक है
अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत राजस्थान के 80 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों को आधुनिकता के साथ विकसित किया जा रहा है-प्रधानमंत्री
व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि यहां शानदार हवाई अड्डे बनाने का फैशन तो है,मगर मोदी की दुनिया कुछ अलग है
जहां गरीब और मध्यम वर्ग का व्यक्ति जाता है, मैं उस रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट से भी बढ़िया बना दूंगा और इसमें हमारा जोधपुर रेलवे स्टेशन भी शामिल
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज रोड और रेल की जिन परियोजनाओं को शुरू किया गया है, उनसे विकास के इस अभियान को और गति मिलेगी
मुझे जैसलमेर-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन और मारवाड़-खांबली घाट ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का भी सौभाग्य मिला
आज यहां रोड के तीन प्रोजेक्ट्स का भी शिलान्यास हुआ, जोधपुर और उदयपुर हवाई अड्डे के नए पैसेंजर टर्मिनल का शिलान्यास हुआ
जीतेंद्र जीतू/ न्यूज डेक्स राजस्थान
जोधपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीरवार को जोधपुर में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने 5000 करोड़ के प्रोजेक्ट के शिलान्यास व लोकार्पण किया। इनमें एम्स जोधपुर में ‘ट्रॉमा, इमरजेंसी और क्रिटिकल केयर’ के लिए एकीकृत केंद्र 350 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा,जबकि जोधपुर हवाई अड्डे पर 480 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली अत्याधुनिक नई टर्मिनल बिल्डिंग की आधारशिला भी रखी। इस अवसर उन्होंने मंच पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, राजस्थान सरकार के मंत्री भजनलाल, सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी उपस्थित रहे।प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन सूर्यनगरी, मंडोर, वीर दुर्गादास राठौड़ जी की वीर भूमि को नमन से शुरु किया। उन्होंने कहा कि आज, मारवाड़ की पवित्र धरती जोधपुर में कई बड़े विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। बीते 9 वर्षों में हमने राजस्थान के विकास के लिए जो निरंतर प्रयास किए हैं, उनके परिणाम आज हम सब अनुभव कर रहे हैं, देख रहे हैं।
राजस्थान वो राज्य है, जहां प्राचीन भारत के गौरव के दर्शन होते हैं, जहां भारत के शौर्य, समृद्धि और संस्कृति झलकती है। कुछ समय पहले जोधपुर में G-20 की जो बैठक हुई, उसकी तारीफ दुनियाभर के मेहमानों ने की। चाहे हमारे देश के लोग हों, या विदेशी पर्यटक हों, हर किसी की इच्छा होती है कि वो एक बार Sun City जोधपुर देखने के लिए जरूर आए। हर कोई रेतीले धोरों को, मेहरानगढ़ और जसवंत थड़ा को जरूर देखना चाहता है। ये जरूरी है कि भारत के गौरवशाली अतीत का प्रतिनिधित्व करने वाला राजस्थान, भारत के भविष्य का भी प्रतिनिधित्व करे। ये तभी होगा, जब मेवाड़ से लेकर मारवाड़ तक, पूरा राजस्थान विकास की बुलंदियों को छूए, यहाँ आधुनिक इनफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो। बीकानेर से बाड़मेर होते हुये जामनगर तक जाने वाला एक्सप्रेसवे कॉरिडोर, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, राजस्थान में आधुनिक और हाइटेक इनफ्रास्ट्रक्चर का उदाहरण है। भारत सरकार, आज राजस्थान में हर दिशा में, चहुं दिशा में रेल और रोड समेत हर क्षेत्र में तेज गति से काम कर रही है।
इसी साल रेलवे के विकास के लिए करीब-करीब साढ़े नौ हजार करोड़ रुपए का बजट राजस्थान को दिया गया है। ये बजट पिछली सरकार के सालाना औसत बजट से करीब 14 गुना ज्यादा है। और ये कोई मैं पॉलिटिकल स्टेटमेंट नहीं दे रहा हूं, फैक्चूअल जानकारी दे रहा हूँ, वरना मीडिया वाले लिखेंगे, मोदी का बड़ा हमला। आज़ादी के बाद के इतने दशकों में 2014 तक, राजस्थान में लगभग 600 किलोमीटर रेल लाइनों का ही बिजलीकरण हुआ। बीते 9 वर्षों में 3 हजार 7 सौ किलोमीटर से ज्यादा रेल ट्रैक्स का बिजलीकरण हो चुका है। इन पर डीजल इंजन की जगह इलैक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेनें चलेंगी। इससे राजस्थान में प्रदूषण भी कम होगा और हवा भी सुरक्षित रहेगी। अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत हम राजस्थान के 80 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों को भी आधुनिकता के साथ विकसित कर रहे हैं। हमारे यहाँ शानदार airports बनाने का फैशन तो है, बड़े-बड़े लोग वहाँ जाते हैं, लेकिन मोदी की दुनिया कुछ अलग है, जहां गरीब और मध्यम वर्ग का व्यक्ति जाता है, मैं उस रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट से भी बढ़िया बना दूंगा और इसमें हमारा जोधपुर रेलवे स्टेशन भी शामिल है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज रोड और रेल की जिन परियोजनाओं को शुरू किया गया है, उनसे विकास के इस अभियान को और गति लेगी। रेल लाइनों के इस दोहरीकरण से यात्रा में लगने वाला जो समय है, वो कम होगा, और सुविधा भी बढ़ेगी। मुझे जैसलमेर-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन और मारवाड़-खांबली घाट ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का भी सौभाग्य मिला है। और कुछ दिन पहले मुझे वंदे भारत के लिए भी मौका मिला था। आज यहां रोड के तीन प्रोजेक्ट्स का भी शिलान्यास हुआ है। आज जोधपुर औऱ उदयपुर airport के नए passenger terminal building का शिलान्यास हुआ है। इन सभी विकास कार्यों से इस इलाके की लोकल अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा, और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। ये राजस्थान में टूरिज्म सेक्टर को भी नई ऊर्जा देने में मदद करेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे राजस्थान की मेडिकल और इंजीनियरिंग एजुकेशन के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रही है। कोटा ने देश को कितने ही डॉक्टर्स और इंजीनियर्स दिये हैं। हमारा प्रयास है कि राजस्थान एजुकेशन के साथ-साथ मेडिकल और इंजीनियरिंग की दृष्टि से भी नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने वाला एक अच्छे से अच्छा हब बने। इसके लिए एम्स जोधपुर में trauma, Emergency और क्रिटिकल केयर की एडवांस्ड सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत जिला अस्पतालों में भी क्रिटिकल केयर ब्लॉक्स बनाए जा रहे हैं। मुझे खुशी है कि एम्स जोधपुर और आईआईटी जोधपुर, ये संस्थान आज राजस्थान ही नहीं, बल्कि पूरे देश के प्रीमियर इंस्टीट्यूट्स बन रहे हैं।
एम्स और आईआईटी जोधपुर ने मिलकर मेडिकल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नई संभावनाओं पर काम शुरू किया है। रोबोटिक सर्जरी जैसी हाइटेक मेडिकल टेक्नोलॉजी, भारत को रिसर्च के क्षेत्र में, इंडस्ट्री के क्षेत्र में एक नई ऊंचाई पर ले जाने वाला काम है। इससे मेडिकल टूरिज़्म को भी बढ़ावा मिलेगा।