न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा एवं हरियाणा लोक संघ रोहतक के संयुक्त तत्वाधान में 15 अक्तूबर से 24 अक्तूबर 2023 तक एंडी स्टूडियो नजदीक जींद चौक रोहतक में राज्य स्तरीय सांझी उत्सव-2023 एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उत्सव एवं प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्तूबर, 2023 निर्धारित की गई है। यह हरियाणा की महिलाओं के लिए पुरस्कार जीतने का सुनहरा अवसर है। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
प्रवक्ता ने बताया कि राज्य स्तरीय सांझी उत्सव-2023 एवं प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने पर 51 हजार रुपये, द्वितीय स्थान हासिल करने पर 31 हजार रुपये, तृतीय स्थान हासिल करने पर 21 हजार रुपये तथा 11-11 हजार रुपये के दो सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेक अपना आवेदन नाम, पता, आयु, फोन नम्बर तथा आधार कार्ड की प्रति ई-मेल द्वारा तथा विभाग के पते कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा एससीओ 29, प्रथम तल, सैक्टर 7सी मध्यमार्ग चंडीगढ़ अथवा व्हाट्सअप नम्बर 8847246522, 9812069014, 7888487901, ई-मेल artandculturalaffairshry@gmail.com पर भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि 22 से 24 अक्तूबर तक सांझी गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहेंगे।
प्रतियोगियों के लिए नियम एवं शर्ते
* प्रतियोगिता में किसी भी आयु वर्ग की महिला भाग ले सकती है।१
* महिला प्रतिभागी का हरियाणा राज्य की निवासी होना अनिवार्य है।
* सांझी बनने से संबंधित सामान-सामग्री कलाकार स्वयं लेकर आएंगे।
* इच्छुक कलाकार दीवार पर अथवा बोर्ड पर सांझी बना सकते हैं।
* निर्णायक मंडल द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम निर्णय होगा।