रोहतक के जेड ग्लोबल स्कूल में आठ अक्टूबर दिखेगा प्रदेश के 350 स्केटर्स का जलवा
फाईनल तैयारियों का हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के महासचिव ने लिया जायजा
14 जिलों के स्केटर्स के स्वागत के लिए रोहतक तैयार
रोहतक से होगी मिशन विंटर ओलंपिक की शुरुआत: नरेश सेलपाड़
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। नीदरलैंड पैटर्न पर मारवा़ सोसायटी स्थित जेड ग्लोबल स्कूल की ऑप्टिमा विंग हो रही प्रदेश की पहली ऑफ आइस स्केटिंग की ओपन चैम्पियनशिप के लिए रोहतक पूर्ण रूप से तैयार है। इस चैम्पियनशिप में हरियाणा प्रदेश के 14 जिलों के 350 स्केटर्स अपना जलवा दिखाएंगे। यह जानकारी देते हुए रोहतक आइस स्केटिंग एसोसिएशन के महासचिव व कार्यक्रम समिति के सचिव अजीत सिंह व कोषाध्यक्ष सुरजीत हुड्डा ने बताया कि हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के बैनर तले नीदरलैंड पैटर्न पर होने वाली इस ऑफ स्पीड आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप में अन्डर-6, 6 से 8, 8 से 10, 10 से 13, 13 से 15, 15 से 17, 17 से 19 आयु वर्ग व 19 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के स्केटर्स हिस्सा लेंगे।
इससे पहले हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव एवं आयोजन समिति के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ ने शनिवार को जेड ग्लोबल स्कूल का दौरा करके तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान रोहतक आइस स्केटिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं आइस स्केटिंग कोच भी उनके साथ मौजूद रहे। हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ के अनुसार ऑॅफ आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप में प्रत्येक आयु वर्ग में पहले पांच स्थान पर रहने वाले स्केटर्स (लडक़े एवं लड़कियां) को आइस स्केटिंग की विशेष ट्रेनिंग दिलवा कर नेशनल एवं इंटरनेशनल चैम्पियनशिप के लिए तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विंटर ओलम्पिक खेल आइस स्केटिंग में अपार संभावनाएं हैं। युवा पीढ़ी को इस खेल की ओर आकर्षित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही शीतकालीन खेलों के लिए देश के 12 से अधिक राज्यों की सरकारी नौकरियों एवं दूसरी सुविधाओं में तीन प्रतिशत विशेष कोटा है। यह जल्द ही हरियाणा प्रदेश में भी लागू हो जाएगा।
कौन से जिलों के स्केटर्स ले रहे हैं हिस्सा
हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव एवं आयोजन समिति के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ ने बताया कि नीदरलैंड पैटर्न पर रोहतक में आयोजित हो रही ऑपन ऑॅफ आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप में कैथल, अम्बाला, सोनीपत, हिसार, गुरुग्राम, रेवाड़ी, झज्जर, फतेहाबाद, रोहतक, पानीपत, सिरसा, करनाल, भिवानी, फरीदाबाद के अलावा प्रदेश के कुल 14 जिलों के स्केटर्स हिस्सा ले रहे हैं।
किस आयु वर्ग के स्केटर्स ले रहे हैं हिस्सा
हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के बैनर तले नीदरलैंड पैटर्न पर होने वाली इस ऑफ स्पीड आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप में अन्डर-6, 6 से 8, 8 से 10, 10 से 13, 13 से 15, 15 से 17, 17 से 19 आयु वर्ग व 19 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के स्केटर्स हिस्सा ले रहे हैं।
नीदरलैंड पैटर्न पर होगा काम
हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के महासचिव नरेश सेलपाड़ के अनुसार मिशन विंटर ओलंपिक-2026 को कामयाब बनाने के लिए प्रदेश में नीदरलैंड के मॉडल को अपनाया गया है। उनके अनुसार नीदरलैंड में आईस स्केटिंग रिंगों की कमी के कारण वहां के अधिकांश आइस स्केटर्स सामान्य रिंगों में अभ्यास करते हैं। उसके बाद चयनित स्केटर्स के आइस स्केटिंग रिंग में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। उसी प्रकार प्रदेश के आइस स्केटर्स की दक्षता एवं जरूरत के हिसाब से आइस स्केटिंग रिंग में प्रशिक्षण देने की योजना तैयार की गई है।
प्रत्येक ईवेंट पर रहेगा फोकस
हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव नरेश सेलपाड़ ने कहा कि वर्ष 2024 में होने वाले यूथ गेम्स, वल्र्ड कप सहित विदेशों में होने वाले आइस स्केटिंग के सभी प्रकार के ईवेंट को लेकर हरियाणा प्रदेश की नीति एवं रणनीति स्पष्ट है। जिसमें प्रददेश के प्रत्येक राज्य के खिलाडिय़ों को उनकी योग्यता के आधार पर सुविधा, प्रशिक्षण एवं दूसरे प्रकार की मदद प्रदान की जाएगी। इसके लिए स्टेट एसोसिएशन, जिला एसोसिएशन एवं प्रदेश सरकार के साथ-साथ प्राईवेट कंपनियों से मदद लेने की रणनीति पर काम करने की योजना है।